गयाजी पहुंचे राहुल गांधी, आज खलीस पार्क में करेंगे सभा; कई बड़े नेता होंगे शामिल

मतदाता अधिकार यात्रा के तहत कांग्रेस नेता राहुल गांधी गयाजी पहुंचे। वे आज खलीस पार्क में सभा करेंगे। कांग्रेस के युवा नेता अमित चंद्रवंशी ने कहा कि इस यात्रा में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के अलावा इंडिया गठबंधन के कई बड़े चेहरे शामिल होंगे।

कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की मतदाता अधिकार यात्रा सोमवार को गयाजी पहुंचेगी। इस दौरान वह खलीस पार्क, तीनमुहानी के समीप सभा को संबोधित करेंगे। सभा के बाद राहुल गांधी वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र के रसलपुर हाईस्कूल क्रिकेट मैदान में रात्रि विश्राम करेंगे। यात्रा के अगले चरण में वे मंगलवार को वजीरगंज विधानसभा क्षेत्रों से होकर नवादा जिले में प्रवेश करेंगे।

खलीस पार्क में होगी सभा, मंच और सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त
राहुल गांधी की सभा को लेकर गेवाल बिगहा स्थित खलीस पार्क के समीप भव्य मंच तैयार किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है। सभा स्थल पर भीड़ प्रबंधन और आवागमन को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं।

रसलपुर में रात्रि विश्राम के लिए बना टेंट सिटी
सभा समाप्ति के बाद राहुल गांधी रसलपुर हाईस्कूल के क्रिकेट मैदान में रात्रि विश्राम करेंगे। यहां टेंट सिटी बनाई गई है। उनके साथ तेजस्वी यादव और इंडिया गठबंधन के कई अन्य बड़े नेता भी ठहरेंगे। इसके लिए कांग्रेस नेताओं ने अलग-अलग व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हैं।

यात्रा का मार्ग और कार्यक्रम
राहुल गांधी की मतदाता अधिकार यात्रा सासाराम से शुरू हुई थी और सोमवार को गयाजी जिले के गुरुआ विधानसभा क्षेत्र के डबूर गांव पहुंची। वहां भोजन की व्यवस्था की गई थी। इसके बाद यात्रा बगडीहा मोड़ और अहियापुर गांव होते हुए टिकारी विधानसभा क्षेत्र के पंचानपुर पहुंची। शाम सात बजे राहुल गांधी गयाजी के खलीस पार्क तीनमुहानी मोड़ पर सभा को संबोधित करेंगे।

गयाजी शहर में चढ़ा चुनावी रंग
राहुल गांधी की यात्रा को लेकर गयाजी शहर का माहौल पूरी तरह चुनावी नजर आ रहा है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने पूरे शहर को पोस्टरों और बैनरों से पाट दिया है। जगह-जगह स्वागत के लिए तोरण द्वार बनाए गए हैं। कांग्रेस के युवा नेता अमित चंद्रवंशी ने कहा कि इस यात्रा में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के अलावा इंडिया गठबंधन के कई बड़े चेहरे शामिल होंगे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker