सीटीईटी जुलाई सेशन के लिए नोटिफिकेशन जल्द हो सकता है जारी

सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की ओर से सीटीईटी जुलाई सेशन के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया स्टार्ट की जा सकती है। आपको बता दें कि सीटीईटी एग्जाम का आयोजन साल में दो बार- जुलाई एवं दिसंबर में आयोजित की जाती है। एग्जाम से जुड़ी अन्य डिटेल इस पेज से चेक कर सकते हैं।

सीटीईटी एग्जाम की तैयारियों में लगे अभ्यर्थियों को जुलाई नोटिफिकेशन (CBSE CTET 2025 Notification) जारी होने का इंतजार है। आपको बता दें कि सीबीएसई की ओर से सीटीईटी एग्जाम का आयोजन वर्ष में दो बार जुलाई एवं दिसंबर में करवाया जाता है। ऐसे में अनुमान है कि बोर्ड जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया स्टार्ट कर सकता है। अधिसूचना ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी की जाएगी।

सीटीईटी एग्जाम के लिए पात्रता
सीटीईटी की ओर से 2 पेपर आयोजित किये जाते हैं। सीटीईटी एग्जाम के पेपर 1 में शामिल होने के लिए 12वीं क्लास में 50 फीसदी अंकों के साथ 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) या इसके समकक्ष पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा कुछ मामलों में अभ्यर्थी का स्नातक डिग्री के साथ बीएड उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके अलावा पेपर 2 (कक्षा 6 से 8) के लिए आवेदन करने पर उम्मीदवारों का स्नातक डिग्री के साथ 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए।

इसके अलावा कुछ मामलों में स्नातक डिग्री के साथ B.Ed. उत्तीर्ण होना जरूरी है। शैक्षिक योग्यता की विस्तृत जनवरी नोटिफिकेशन जारी होने के साझा की जाएगी।

आपको बता दें कि सीटीईटी पेपर 1 में सफल होने वाले उम्मीदवार कक्षा 1 से लेकर 5 तक के लिए एवं पेपर 2 में सफल होने वाले उम्मीदवार कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए शिक्षक भर्ती में भाग लेने के लिए पात्र हो जाते हैं।

एप्लीकेशन प्रॉसेस एवं फीस
आवेदन शुरू होने के बाद अभ्यर्थी केवल ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर ही फॉर्म भर सकेंगे। ऑफलाइन या अन्य किसी भी तरह से आवेदन स्वीकार नहीं होंगे। फॉर्म भरने के साथ साथ ही वर्ग के अनुसार निर्धारित शुल्क जमा करना अनिवार्य होगा तभी आपका फॉर्म स्वीकार किया जायेगा। बिना फीस के भरे गए फॉर्म स्वतः ही निरस्त हो जायेंगे।

जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग को 1 पेपर के लिए आवेदन करने पर 1000 रुपये और दोनों पेपर्स के लिए आवेदन करने पर 1200 रुपये जमा करना होंगे। इसके अलावा एससी, एसटी एवं दिव्यांग उम्मीदवार जो एक पेपर के लिए आवेदन करेंगे उनको 500 रुपये और दोनों पेपर के लिए आवेदन करने पर 600 रुपये का भुगतान करना होगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker