बाजार का ‘असली मल्टीबैगर’ साबित हुआ ये शेयर, हर दिन बढ़ा इसमें पैसा

गोल्डियम इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयर लंबी अवधि में मल्टीबैगर साबित हुए हैं। इस कंपनी के शेयरों का 5 साल का एवरेज रिटर्न करीब 74 फीसदी रहा है और इस साल अब तक यह शेयर 81 फीसदी तक रिटर्न डिलीवर कर चुका है। वहीं 2020 के बाद से कंपनी का नेट प्रॉफिट भी लगातार बढ़ा है।
शेयर मार्केट में मल्टीबैगर स्टॉक्स की कमी नहीं है, जिन्होंने लंबी अवधि में जबरदस्त पैसा कमाकर दिया है। इसी लिस्ट में गोल्डियम इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयरों का नाम भी शामिल है। डायमंड बिजनेस का काम करने वाली इस कंपनी के शेयर पैसा छापने की मशीन साबित हुए हैं। दरअसल, इस शेयर ने साल दर साल और पिछले 5 सालों में निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है।
करीब 30 साल पुरानी कंपनी गोल्डियम इंटरनेशनल लिमिटेड, ग्लोबल रिटेलर्स के लिए सोने और हीरे के आभूषणों के निर्माण करती है और उन्हें निर्यात करती है। 3954 करोड़ के मार्केट कैप वाली इस कंपनी के शेयर मल्टीबैगर स्टॉक साबित हुए हैं।
हर दिन और साल का धांसू रिटर्न
गोल्डियम इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयरों का 5 साल का एवरेज रिटर्न करीब 74 फीसदी रहा है, और इस साल अब तक यह शेयर 81 फीसदी तक रिटर्न डिलीवर कर चुका है। एक और खास बात यह है कि अगर इस रिटर्न को प्रतिदिन के हिसाब से कैलकुलेट किया जाए तो एवरेज डे रिटर्न 0.92 फीसदी बैठता है यानी हर दिन इस स्टॉक ने एक फीसदी का रिटर्न दिया है।
गोल्डियम इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयर 12 अगस्त को साढ़े 3 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं, पिछले एक महीने में इस कंपनी के स्टॉक 9 फीसदी तक रिटर्न दे चुके हैं।
साल दर साल बढ़ रहा कंपनी का प्रॉफिट
आर्थिक मोर्चे पर भी गोल्डियम इंटरनेशनल लिमिटेड मजबूती दिखा रहा है। दरअसल, 2020 के बाद से कंपनी का नेट प्रॉफिट लगातार बढ़ा है। मार्च 2020 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 45 करोड़ था जो अब मार्च 2025 तक 129 करोड़ रुपये हो गया है। एक और खास बात यह है कि इस कंपनी के शेयरों में घरेलू निवेशकों के साथ-साथ विदेशी निवेशकों ने भी पैसा लगाया है।