आईबीपीएस क्लर्क के लिए आवेदन आज से शुरू, यहां ibps.in से करें डिटेल्स चेक

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) की ओर से बैंक में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दरअसल IBPS Clerk Recruitment 2025 के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। जो अभ्यर्थी बैंक में नौकरी करना चाहते हैं, अब वे आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर क्लर्क (कस्टमर सर्विस एसोसिएट) के पदों पर आवेदन कर सकते हैं। बता दें, इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 10277 योग्य उम्मीदवारों नियुक्ति की जाएगी। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त, 2025 निर्धारित की गई है।

जरूरी पात्रता

क्लर्क के पदों पर आवेदन करने के उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक किया हुआ हो। इसके अलावा, उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष व अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित की गई है। साथ ही विशेष वर्ग के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। एससी व एसटी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 5 वर्ष की छूट, ओबीसी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 3 वर्ष की छूट और दिव्यांग उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 10 वर्ष की प्रदान की जाएगी।

एप्लीकेशन फीस

क्लर्क के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा। एससी, एसटी व दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपये और अन्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपये निर्धारित किया गया है।

ऐसे होगा चयन

इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के लिए प्रारंभिक परीक्षा व मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा में उम्मीदवारों से सामान्य जागरूकता, अंग्रेजी, रीजनिंग और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड से 200 अंकों के 150 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। इस परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

ऐसे भरें फॉर्म

आईबीपीएस क्लर्क के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर विजिट करें।
इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर आईबीपीएस अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
अब निर्धारित क्रेडेंशियल को दर्ज करें।
स्कैन दस्तावेज, फोटो व हस्ताक्षर को अपलोड करें।
अब सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद इसका एक प्रिंट आउट निकाल लें।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker