सात हजार से अधिक शिक्षक के पदों पर नोटिफिकेशन जारी, यहां देखें जरूरी योग्यता

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक टीजीटी टीचर के 7 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी। अगर आप भी उत्तर प्रदेश में बतौर टीचर के रूप में अपना भविष्य संवारना चाहते हैं, तो आप टीजीटी के पदों पर आवेदन कर सकते हैं। बता दें, यूपीपीएससी की ओर से टीजीटी के कुल 7466 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है, जिसमें 4860 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए, 2525 पद महिला उम्मीदवारों के लिए और 81 पद दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आरक्षित किए गए है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार निर्धारित फीस का भुगतान करके 28 अगस्त, 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

एप्लीकेशन फीस व वेतनमान
सामान्य व ओबीसी उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 125 रुपये, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों के लिए 65 रुपये और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 25 रुपये निर्धारित की गई है। साथ ही टीजीटी के पद पर चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 44,900 रुपये से लेकर 1,42,400 रुपये प्रतिमाह प्रदान किए जाएंगे।

शैक्षणिक योग्यता व आयु-सीमा
टीजीटी के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री व बीएड की डिग्री होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष व अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। साथ ही उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी।

ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा व मुख्य परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। मुख्य परीक्षा में उम्मीदवारों से 300 अंकों के 150 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि दो घंटे निर्धारित की गई है। इस परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker