एसएससी एमटीएस हवलदार भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट आज, तुरंत कर लें अप्लाई

एसएससी की ओर से मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) हवलदार भर्ती 2025 के लिए आवेदन की लास्ट डेट 24 जुलाई 2025 निर्धारित है। ऐसे में जो अभ्यर्थी 10th पास हैं और इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं वे बिना देरी करते हुए स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। आज तक फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों के पास एप्लीकेशन फीस कल यानी 25 जुलाई 2025 तक जमा करने का मौका रहेगा।
एमटीएस हवलदार पदों पर कौन कर सकता है अप्लाई
एसएससी एमटीएस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके साथ ही एसएससी एमटीएस पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु पदानुसार 25/ 27 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। उम्र की गणना 1 अगस्त 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
एप्लीकेशन प्रॉसेस
इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को फॉर्म भरने से पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना होगा। जो अभ्यर्थी पहले ही ओटीआर कर चुके हैं वे सीधे फॉर्म भर सकते हैं। ओटीआर होने के बाद अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर Apply लिंक पर क्लिक करेंगे। इसके बाद भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करने के बाद नए पेज पर New User? Register Now पर क्लिक करना होगा। अब मांगी गए डिटेल भरकर फॉर्म को पूरा करना होगा। अंत में आवेदन शुल्क (यदि लागू हो) जमा करके फॉर्म को सबमिट करना होगा।
आवेदन शुल्क
आवेदन पत्र भरने के साथ जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये जमा करना होगा। इसके अलावा एससी/ एसटी वर्ग से आने वाले अभ्यर्थी भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।
शारीरिक दक्षता
इस भर्ती में शामिल होने के लिए पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 157.5 सेंटीमीटर एवं महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए। मेल उम्मीदवारों का सीना बिना फुलाए 81 एवं फुलाकर 86 सेमी होना चाहिए। आरक्षित क्षेत्रों से आने वाले उम्मीदवारों को लंबाई एवं सीने की माप में छूट दी गई है।