ट्रेलर और विंगर वाहन में हुई भीषण टक्कर, दो शिक्षिकाओं की मौत; सात लोग घायल

कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत तानाखार मुख्य मार्ग पर गुरुवार सुबह एक ट्रेलर और विंगर वाहन की भीषण टक्कर में दो शिक्षिकाओं की मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया और राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। राहगीरों और आपातकालीन सेवाओं (112 और 108) की मदद से घायलों को बाहर निकालकर कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।

विंगर वाहन में 13 लोग सवार थे, जिनमें एकलव्य विद्यालय, पोड़ी उपरोड़ा के शिक्षक, शिक्षिकाएं और दो छात्र शामिल थे। ये सभी कटघोरा से विद्यालय जा रहे थे। घायलों में से पांच की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें बिलासपुर रेफर किया गया है। मृतकों की पहचान हिंदी साहित्य शिक्षिका मंजू शर्मा (30) निवासी दिल्ली और अंजना शर्मा कंप्यूटर शिक्षिका (34) ) हरियाणा के रूप में हुई।

अभय श्रीवास्तव, देवराज प्रजापति, राहुल तंवर, गायत्री पी.वी., दीपंकर दास, शुभ्रा चौबे, रिया सोलंकी, रूपिका शर्मा, निखिल यादव, और 12 वर्षीय छात्रा रुचिका चटर्जी घायल हो गए। इनमें से पांच की हालत गंभीर है। शिक्षक मनोज कुमार ने बताया कि सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं एकलव्य विद्यालय में विभिन्न पदों पर कार्यरत हैं। ये सभी दिल्ली, हरियाणा, और केरल के निवासी हैं और कटघोरा में किराये के मकानों में रहते हैं।

बताया जा रहा है कि यह हादसा ट्रेलर चालक द्वारा ओवरटेक करने के प्रयास में हुआ। कटघोरा थाना पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ट्रेलर चालक को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker