पटना जंक्शन पर जाली लाइसेंस के साथ हथियार लेकर कौन आया? रेल पुलिस ने दबोचा

जीआरपी को शक तब हुआ जब उसे देखकर शख्स भागने लगा। फिर क्या था शख्स तेजी से भागने लगा, लेकिन जीआरपी ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया। फिर जैसे ही उसका बैग खोला, अंदर का सामान देखकर जीआरपी चौंक गई।
पटना जंक्शन पर रेल पुलिस ने ट्रेनों एवं रेलवे स्टेशन पर मोबाइल चोरी, आभूषण, लैपटॉप चोरी, अवैध मादक पदार्थो की तस्करी एवं अन्य अपराधों के रोक थाम के लिए राजकीय रेल पुलिस एवं रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पटना जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 10 के गेट नंबर 5 के पास एक शख्स को पकड़ा, जिसके पास से एसबीबीएल एक नाली बंदुक, 12 बोर का 7 जिंदा कारतूस और ब्लू कवर में हथियार का जाली लाइसेंस बरामद हुआ। जाली लाइसेंस पर वर्दी पहने हुए फोटो लगा हुआ है।
इस संबंध में रेल पुलिस एसपी अमृतेन्दु शेखर ठाकुर ने बताया कि ऑपरेशन क्लीन के अंतर्गत रेल परिक्षेत्र में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है। मूल रूप से मोबाईल चोरी, सोने के समान, लैपटॉपचोरी, चैनस्नैचर, अटैची लिफ्टर, अवैध मादक पदार्थ एवं अन्य अपराधों के रोकथाम हेतु रेलवे स्टेशन पटना जं० पर राजकीय रेल पुलिस एवं रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी क्रम में रेलवे स्टेशन पटना जं० प्लेटफार्म सं0-10 के गेट नं0-05 के पास एक व्यक्ति को पिठु बैग लिए हुए संदिग्ध अवस्था में देखा गया। पुलिस बल को देखते ही वह तेजी से भागने लगा। पुलिस बल को संदेह होने पर उक्त व्यक्ति को रेलवे पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया।
पकड़ाये व्यक्ति से पुलिस बल को देखकर भागने के संबंध में पुछ-ताछ करने पर कोई संतोष जनक जवाव नहीं मिला। नाम-पता पुछने पर अपना परिचय भोजपुर जिला के बिहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्याणपुर निवासी स्व० ललन महतो के पुत्र राजकिशोर यादव (40) के रूप में दी। रेल पुलिस ने उसके पिठु बैग की तलाशी ली तो एसबीबीएल एक नाली बंदुक, 12 बोर का सात जिंदा कारतूस, जाली लाइसेंस और एक बटन वाला मोबाईल बरामद हुआ। राइफल को खोलकर बैग में रखा था। रेल पुलिस एसपी अमृतेन्दु शेखर ठाकुर ने बताया कि जीआरपी ने संदिग्ध युवक से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान राजकिशोर यादव ने बताया कि एक दलाल के माध्यम से तीन हजार रूपए में इलाहबाद से जाली लाइसेंस बनवाकर स्काई फॉक्स कंपनी के कैश वैन में नौकरी कर रहा है।
बरामद सभी समानों के बारे में पुछने पर बताया कि एक दलाल के माध्यम से तीन हजार रूपया में अनुज्ञप्ति बनवाए हैं, उसी आधार पर उक्त बंदुक को लेकर स्काई फॉक्स कंपनी के कैश भान में नौकरी करते है। इस संबंध में रेल थाना पटना जं० कांड सं0-546/25 के तहत धारा-319(2)/337/ 339/340(2) बी०एन०एस० एवं 25(1-b) a/26 आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कर रही है।