दूरस्थ क्षेत्रों में चुनाव की सूचनाएं पुलिस के वायरलेस, सेटेलाइट फोन से आएंगी, नोडल अफसर अलर्ट

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिन क्षेत्रों में दूरसंचार कनेक्टिविटी नहीं है, उन शैडो एरिया में पुलिस के वायरलेस और सेटेलाइट फोन का इस्तेमाल किया जाएगा। मंगलवार को राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने सभी नोडल अफसरों के साथ बैठक कर अलर्ट किया।

वर्चुअल माध्यम से लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य, परिवहन, पुलिस, प्रशासन, आपदा प्रबंधन आदि सभी संबंधित विभागों के नोडल अफसरों के साथ राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बैठक की। उन्होंने सभी विभागों को स्पष्ट कहा कि चुनाव अवधि के दौरान सभी के कंट्रोल रूम 24 घंटे चलेंगे। कहीं से भी कोई सूचना आने पर तत्काल उसका निस्तारण करने के लिए टीमें प्रतिबद्ध रहेंगी।

निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने कहा कि अगर कहीं सड़क बाधित होगी तो लोनिवि से लेकर संबंधित सभी विभाग न्यूनतम समय में उस पर यातायात सुचारू करेंगे। सभी नोडल अफसरों को निर्देश दिए गए हैं कि सभी पोलिंग पर्टियां अपने गंतव्य तक समय से पहुंचें, यह सुनिश्चित किया जाए। संचार व्यवस्था को सुचारू रखने के निर्देश भी दिए।

जिलाधिकारी, प्रेक्षक भी रखेंगे नजर
मौसम की गतिविधियों के साथ ही सड़क मार्गों व आपदा की स्थिति पर सभी जिलाधिकारियों के साथ ही प्रेक्षक भी नजर रखेंगे। निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल गोयल ने बताया कि निर्वाचन में लगी सभी टीमें, उनके जिम्मेदार अफसर अलर्ट मोड में हैं। सबका मकसद है कि पोलिंग पार्टियों का आवागमन व चुनाव सुरक्षित हो जाए।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker