सड़क से उछलकर घर की छत पर गिरी कार, बगीचे में खेल रहे बच्चे को मारी जोरदार टक्कर

जर्मनी के बोमटे नामक क्षेत्र में एक चौंकाने वाला हादसा हुआ है। एक कार अनियंत्रित होकर पहले एक गाड़ी से टकराई भी फिर झाड़ियों के बीच से एक बगीचे में जा घुसी। इस दौरान ट्रेम्पोलीन पर खेल रहे एक बच्चे को भी कार ने टक्कर मार दी।

पुलिस के मुताबिक, टक्कर के बाद कार हवा में उछलते हुए पास की खलिहान की छत पर जा गिरी। यह छत जमीन से करीब 3 मीटर (10 फीट) की ऊंचाई पर थी।

पुलिस ने बताया कि हादसे के समय कार में 42 साल का एक पुरुष था। उसके साथ उसकी पत्नी और तीन बच्चे भी कार में सवार थे। बताया जा रहा है कि महिला को गंभीर चोटें आई हैं।

कार सवार बच्चों को भी आई चोट
कार में सवार तीनों बच्चों को मामूली चोट आई है। ड्राइवर को भी हल्की चोट लगी है। ट्रेम्पोलीन पर खेल रहा बच्चा सबसे ज्यादा गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर आपात सेवाएं भेजी गईं। दर्जनों फायरफाइटर, करीब एक दर्जन एंबुलेंस और दो रेस्क्यू हेलीकॉप्टर ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया।

छत काटकर निकाली गई कार
छत पर फंसी कार को निकालने के लिए क्रेन का सहारा लिया गया। बचावकर्मी छत काटकर कार तक पहुंचे और कार को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। इसके साथ ही बगीजे में झूले और खेल की बाकी चीजें पूरी तरह बर्बाद हो गई।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker