चरम पर पहुंचा कांवड़ मेला, पांच दिन में 80.90 लाख यात्री पहुंचे हरिद्वार

श्रावण मास के पहले सप्ताह में ही कांवड़ मेला पूरे शबाब पर पहुंच गया है। आस्था का ऐसा सैलाब उमड़ रहा है कि हरिद्वार से लेकर गंगनहर पटरी और हाईवे तक सिर्फ शिवभक्तों की कतारें नजर आ रही हैं। पांच दिन के अंदर 80 लाख 90 हजार कांवड़ यात्री अपने गंतव्य को लौट गए हैं।

कांवड़ मेले की आधिकारिक शुरुआत 11 जुलाई से मानी गई है, लेकिन इससे पहले ही शिवभक्त हरिद्वार पहुंचना शुरू हो गए थे। प्रशासन ने 10 जुलाई से कांवड़ियों की गिनती शुरू की थी। पुलिस प्रशासन की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक 10 जुलाई से लेकर मंगलवार शाम छह बजे तक कुल 80 लाख 90 हजार कांवड़ यात्री गंगाजल भरकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो चुके हैं।

सोमवार शाम 6 बजे से मंगलवार शाम 6 बजे के बीच ही 31 लाख श्रद्धालुओं ने हर की पैड़ी और अन्य घाटों से गंगाजल भरा।

हरिद्वार की सड़कों, गंगनहर पटरी, नेशनल हाइवे सहित सभी मार्गों पर शिवभक्तों का हुजूम दिखाई दे रहा है।

भगवा रंग में रंगी धर्मनगरी की फिजा बोल बम, हर-हर महादेव और बम बम भोले के जयघोष से गूंज रही है।

कांवड़ यात्रियों की भीड़ के बीच पुलिस और प्रशासन भी पूरी मुस्तैदी से व्यवस्था को संभाले हुए है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker