मध्य प्रदेश में एक और थप्पड़ कांड! भाजपा मंडल अध्यक्ष पर BEO को थप्पड़ मारने का आरोप

मध्य प्रदेश के भिंड जिले में कलेक्टर द्वारा एक छात्र को कथित तौर पर थप्पड़ मारने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि जिले में थप्पड़ से जुड़े एक और मामले ने तूल पकड़ लिया है। आरोप है कि जिले के मेहगांव में गुरु पूर्णिमा पर सांदीपनी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य कक्ष में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (बीईओ) राजवीर शर्मा को भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष नीरज शर्मा ने किसी बात को लेकर थप्पड़ मार दिया। इसी बात को लेकर शिक्षक अब लगातार विरोध कर रहे हैं और मंडल अध्यक्ष पर प्रकरण दर्ज किए जाने की मांग को लेकर कल बीईओ समेत अन्य शिक्षक मेहगांव थाना पहुंचे।

इसी बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी बीईओ शर्मा से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है, जिसमें वे कथित तौर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष की मारपीट से दुखी होकर भावुक होते हुए नजर आ रहे हैं। पटवारी ने वीडियो के साथ आरोप लगाया है कि भाजपा मंडल अध्यक्ष ने ‘रंगदारी’ नहीं देने पर बीईओ से मारपीट की है। इसके साथ ही उन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर भी केंद्र और राज्य सरकार को घेरा है। इस पूरे प्रकरण के बाद कल बीईओ राजवीर शर्मा के साथ दो दर्जन शिक्षक और परिजन विरोध करते हुए मेहगांव पुलिस थाना पहुंचे।

थाने के सामने बीईओ धरने पर बैठ गए और शिक्षकों के साथ लगभग डेढ़ घंटा विरोध प्रदर्शन किया। इस बात की सूचना मिलने पर मेहगांव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) संजय कोच्छा मौके पर पहुंचे। उन्होंने बीईओ से शिकायती आवेदन लेकर मामले में कारर्वाई का आश्वासन देकर धरना खत्म कराया। एसडीओपी कोच्छा ने बताया कि बीईओ द्वारा एफआईआर करने के लिए शिकायती आवेदन दिया है। प्रकरण चार दिन पुराना है। पुलिस पूरे मामले की जांच करेगी। इसमें सामने आए तथ्यों के आधार पर आगामी कारर्वाई की जाएगी।

दरअसल गुरु पूर्णिमा के दिन मेहगांव सांदीपनी स्कूल में गुरु वंदन-अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में शामिल होने गए मेहगांव बीईओ राजवीर शर्मा को प्राचार्य कक्ष में पहुंचे मंडल अध्यक्ष नीरज शर्मा ने गाली गलौज करते हुए कथित तौर पर थप्पड़ मार दिया। घटना के दूसरे दिन बीईओ के भावुक होकर मंडल अध्यक्ष पर पीटने का आरोप लगाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके पहले जिला कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव पर आरोप लगा था कि उन्होंने लगभग तीन महीने पहले एक परीक्षा के दौरान नकल के आरोपी एक छात्र को थप्पड़ मारे। इस घटना का वीडियो अब वायरल हुआ है, जिसके बाद छात्र ने कलेक्टर के खिलाफ कारर्वाई के लिए शिकायती आवेदन दिया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker