कोलकाता गैंगरेप केस में CCTV ने खोली हैवानों की करतूत; पुलिस के हाथ लगे कई सबूत

कोलकाता के साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज (Kolkata Law College Gangrape Case) में एक 24 साल की छात्रा के साथ गैंगरेप के बाद पूरा सूबे गुस्से से उबल रहा है।

इस बीच वारदात की सीसीटीवी फुटेज ने उस खौफनाक रात की सच्चाई को सामने लाकर रख दिया है, जब तीन दरिंदों ने मिलकर छात्रा को कॉलेज गेट से घसीटकर गार्ड रूम तक ले गए और कथित तौर पर दुष्कर्म किया।

एनडीटीवी ने कोलकाता पुलिस के सूत्रों के हवाले से बताया है कि यह फुटेज पीड़िता की शिकायत से पूरी तरह मेल खाता है। मुख्य आरोपी मनोजित मिश्रा ने दो अन्य साथियों को कहा था कि वे छात्रा को जबरन गार्ड रूम ले जाएं।

पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी मनोजित मिश्रा, प्रोमित मुखर्जी, जैद अहमद और कॉलेज का गार्ड है। आरोप है कि मनोजित ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया, जबकि बाकी दो ने वीडियो बनाए ताकि बाद में उसे ब्लैकमेल कर सकें। मनोजित तृणमूल की यूथ विंग का सदस्य है। हालांकि पार्टी ने साफ कहा कि उसे सख्त से सख्त सजा मिलेगी।

हॉकी स्टिक और कपड़ों से सबूत जुटाए
पुलिस ने इस मामले में तेजी दिखाई है। मनोजित पर आरोप है कि उसने हॉकी स्टिक से पीड़िता को सिर पर हॉली स्टिक से हमला किया था। पुलिस ने उस हॉकी स्टिक के सबूत के तौर पर संभाल कर रखा है।

इसके अलावा मनोजित के लाल कुर्ते, हल्के भूरे रंग की पैंट और काले शॉर्ट्स को भी जब्त किया गया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के डीएनए सैंपल लिए और उनके घरों (कालीघाट, तिलजला और हावड़ा) से कपड़े बरामद किए।

गार्ड रूम के फर्श पुलिस को बालों के गुच्छे भी मिले। पीड़िता ने अपनी शिकायत में लिखा, “मैं बस एक लाश की तरह पड़ी रही।” पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि पीड़िता कॉलेज के मुख्य गेट की ओर भागी, लेकिन उसे जबरन वापस गार्ड रूम में खींच लिया गया।

मोबाइल में छिपा खौफनाक सच
मनोजित का मोबाइल इस केस का सबसे बड़ा सबूत बन गया है। सह-आरोपियों जैद अहमद और प्रोमित मुखर्जी ने मनोजित के कहने पर वारदात का वीडियो बनाया, जिसमें पीड़िता का चेहरा साफ दिख रहा है। ये वीडियो कोलकाता के साल्ट लेक में साइबर फॉरेंसिक लैब में जांच के लिए भेजे गए हैं।

पुलिस की नौ सदस्यीय स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) ने रविवार को प्रोमित के हावड़ा स्थित घर की तलाशी ली। दो घंटे तक चली जांच में टीम ने उसका कंप्यूटर खंगाला। पुलिस का कहना है कि पीड़िता का परिवार अब तक जांच से संतुष्ट है और जल्दी सुनवाई की उम्मीद कर रहा है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker