टेलीग्राम में नौकरी का शानदार मौका, आठ करोड़ मिलेगी सैलरी

टेलीग्राम एक बार फिर चर्चा में है, लेकिन इस बार इसकी वजह कोई नया फीचर नहीं बल्कि शानदार जॉब ऑफर है। पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Telegram दुनियाभर से टैलेंटेड एंड्रॉयड डेवलपर्स को अपनी टीम में शामिल करने जा रहा है। इस भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा बनने वाले डेवलपर्स को न सिर्फ $50,000 (करीब ₹41 लाख) के प्राइज पूल में हिस्सा मिलेगा, बल्कि विजेता को टेलीग्राम के दुबई ऑफिस में फुल टाइम जॉब भी मिल सकती है। सबसे खास बात यह है कि इस जॉब की सालाना सैलरी होगी $1 मिलियन (लगभग ₹8.3 करोड़), वो भी टैक्स के बाद।

अंतिम तारीख
11 जुलाई 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं। हायरिंग के लिए Telegram ने इसके लिए एक कॉन्टेस्ट रखा है, Telegram Android Contest 2025। इसी के जरिए डेवलपर को सिलेक्ट किया जाएगा।

टास्क क्या करना होगा?
Telegram एप में प्रोफाइल सेक्शन को रीडिजाइन करना जिसमें यूजर प्रोफाइल, बिजनेस प्रोफाइल, ग्रुप्स, चैनल्स के प्रोफाइल पेज, लाइट और डार्क दोनों थीम में सपोर्ट। सभी रिलेटेड टैब्स और व्यूज (जैसे गिफ्ट्स दिखाने वाले टैब) को भी कवर करना होगा।

कोडिंग की शर्तें
कोडिंग Java में करनी होगी। थर्ड-पार्टी UI फ्रेमवर्क का उपयोग नहीं कर सकते। Telegram के मौजूदा Android कोडबेस के साथ पूरी तरह से कम्पेटिबल होना चाहिए। कोड में कोई बड़ा बग, क्रैश या डिजाइन गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए।

सबमिशन कहां करें?
अपने प्रोजेक्ट को @ContestBot (Telegram पर) के जरिए सबमिट करना होगा। सबमिशन से जुड़ी विस्तृत जानकारी और गाइडलाइन आपको 11 जुलाई 2025 की डेडलाइन के पास मिल जाएगी।

सेलेक्शन कैसे होगा?
सबमिट किए गए प्रोजेक्ट्स का मूल्यांकन कोड क्वालिटी और परफॉर्मेंस के आधार पर होगा। Telegram की टीम इन एप्स को अलग-अलग एंड्रॉयड डिवाइसेज पर टेस्ट करेगी। जो सबसे बेहतर होगा, उसे ना केवल इनाम मिलेगा बल्कि दुबई ऑफिस में ₹8 करोड़ से ज्यादा की सैलरी वाली जॉब भी मिल सकती है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker