दिलजीत दोसांझ की ‘सरदार जी 3’ में हानिया आमिर को देख भड़के फैंस

रविवार को दिलजीत दोसांझ अभिनीत ‘सरदार जी 3’ का ट्रेलर लॉन्च हुआ, जिसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर भी हैं। इसे लेकर खूब विरोध हो रहा है।

बीते रविवार दिलजीत दोसांझ ने अपनी आगामी पंजाबी फिल्म ‘सरदार जी 3’ का ट्रेलर जारी किया, जिसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की भी झलक दिखाई गई है। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 मासूमों की जान चली गई थी, जिस कारण से भारत-पाक में तनाव बढ़ गया था और सभी पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में बैन कर दिया गया था। इस वजह से ‘सरदार जी 3’ को विरोधों का सामना भी करना पड़ रहा है। हालांकि, फिल्म निर्माताओं ने इसे भारत में ना रिलीज करने का फैसला किया है।

भारत में फिल्म नहीं होगी रिलीज
रविवार देर रात एक्टर-सिंगर दिलजीत दोसांझ ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘सरदार जी 3’ का ट्रेलर पोस्ट किया। इसके साथ ही अभिनेता ने बताया कि दोनों देशों के बीच चल रहे तनाव के कारण फिल्म भारत में रिलीज नहीं होगी और इसे केवल विदेशों में रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म विदेशी सिनेमाघरों में 27 जून को रिलीज होगी। इसके साथ ही आपको बताते चलें कि ‘सरदार जी 3’ का ट्रेलर भी भारत में दर्शकों के लिए यूट्यूब पर उपलब्ध नहीं है। जब वीडियो चलाने का प्रयास किया जाता है, तो यह नहीं चलता है और संदेश में आता है कि इसे भारत में नहीं दिखाया जाएगा।

किस कारण से फिल्म निर्माताओं को उठाना पड़ा ये कदम?
आपको बताते चलें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत ने पाकिस्तानी मनोरंजन उद्योग पर कड़ा हमला किया था। इस कड़ी में सभी पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट भारत मे बैन करते हुए, उन्हें भारत में काम ना देने का भी फैसला किया गया था। इसके साथ ही कुछ कलाकारों ने भारत के बारे में जहर भी उगला था, जिसमें हानिया आमिर भी शामिल थीं। इसी कारण से उन्हें भारत में भारी विरोध झेलना पड़ा रहा है। इन सभी कारणों से ‘सरदार जी 3’ के फिल्म निर्माताओं को इस फिल्म को भारत में बैन करना पड़ा है।

फिल्म के बारे में
सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ की अपकमिंग पंजाबी फिल्म ‘सरदार जी 3’ एक कॉमेडी, हॉरर-थ्रिलर फिल्म है। फिल्म में अभिनता एक घोस्ट हंटर बने हैं।‘सरदार जी 3’ का निर्देशन अमर हुंदल कर रहे हैं। फिल्म में दिलजीत दोसांझ के साथ नीरू बाजवा, मानव विज, हानिया आमिर जैसे कलाकार अहम किरदारों में नजर आएंगे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker