UP : झांसी-लालकुआं के बीच विशेष ट्रेन चलाएगा रेलवे

पूर्वोत्तर रेलवे वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई जंक्शन झांसी-लालकुआं के बीच प्रायोगिक तौर पर सात-सात फेरों के लिए विशेष ट्रेन का संचालन करेगा। यह ट्रेन झांसी-लालकुआं के बीच 562 किमी. की दूरी 13 घंटे 30 मिनट में तय करेगी। शुक्रवार को रेलवे ने समय सारिणी जारी कर दी। इसके साथ ही ट्रेन में टिकट बुकिंग भी शुरू हो गई है।

04181 रानी लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन-लालकुआं विशेष ट्रेन 24 जून से पांच अगस्त तक प्रत्येक मंगलवार को रानी लक्ष्मीबाई जंक्शन झांसी से रात 8:15 बजे चलने के बाद दतिया, डबरा, ग्वालियर, मुरैना, धौलपुर, आगरा कैंट, मथुरा, हाथरस, कासगंज होते हुए अगले दिन सुबह छह बजे बदायूं पहुंचेगी। बदायूं से चलने के बाद 7:05 बजे बरेली जंक्शन, 7:20 बजे बरेली सिटी, 7:40 बजे इज्जतनगर आएगी। यहां से बहेड़ी, किच्छा होते हुए सुबह 9:35 बजे लालकुआं पहुंचेगी। इस ट्रेन की औसत गति 42.13 किमी. प्रति घंटा होगी।

वापसी में 04182 लालकुआं-रानी लक्ष्मीबाई जंक्शन झांसी विशेष ट्रेन 25 जून से छह अगस्त तक प्रत्येक बुधवार को लालकुआं से दोपहर 12:20 बजे चलने के बाद दो बजे इज्जतनगर, 2:20 बजे बरेली सिटी, 2:45 बजे बरेली जंक्शन आएगी। यहां से चलने के बाद 3:45 बजे बदायूं और रात एक बजे रानी लक्ष्मीबाई जंक्शन झांसी पहुंचेगी। इस ट्रेन की औसत गति 40.48 किमी. प्रति घंटा रहेगी।

काठगोदाम-सूबेदारानागंज के बीच चलेगा नियमित ट्रेन
पूर्वोत्तर रेलवे काठगोदाम-सूबेदारानागंज के बीच नियमित ट्रेन चलाने की तैयारी में है। इसकी समय सारिणी तैयार कर ली गई है। संचालन शुरू करने के लिए रेलवे बोर्ड की हरी झंडी का इंतजार है। यह ट्रेन काठगोदाम से बदायूं, कानपुर होते हुए चलाई जाएगी। बरेली के स्टेशनों पर भी इसका ठहराव होगा। काठगोदाम-सूबेदारानागंज के बीच यह ट्रेन 648 किमी की दूरी औसतन 13 घंटे में तय करेगी।

अतिक्रमण करने वालों का जब्त किया सामान
मुरादाबाद। अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत नगर निगम ने शुक्रवार को टाउनहाॅल के आसपास के क्षेत्र में अभियान चलाया। टीम ने पहले सभी दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी। इसके बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाने पर दुकानदारों के सामान जब्त कर लिए गए।

बाद में दुकानदारों के लिखित रूप से माफी मांगने और दोबारा अतिक्रमण न करने की बात कहने पर उनके सामान वापस किए गए। टीम ने दिल्ली और कांठ रोड पर भी अतिक्रमण कर दुकान लगाने वालों को अंतिम चेतावनी दी। कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन दल के प्रभारी अविनाश गौतम, नईम हैदर, राकेश आदि मौजूद रहे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker