साई का डेब्यू, कुलदीप OUT…, Ravi Shastri की प्लेइंग-11 में कौन-कौन शामिल?

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri India’s Playing XI) ने हेडिंग्ले टेस्ट से पहले भारत की अपनी पसंदीदा प्लेइंग-11 चुनी है। भारत को 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।

इस टेस्ट सीरीज के लिए शुभमन गिल को टीम इंडिया का नया कप्तान बनाया गया है। उन्हें विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों को टेस्ट से संन्यास लेने के बाद ये जिम्मेदारी मिली हैं। इस बीच पहले टेस्ट से पहले रवि शास्त्री ने टीम इंडिया की अपनी मनपसंद प्लेइंग-11 चुनी है ,जिसमें उन्होंने किन-किन खिलाड़ियों को मौका दिया, आइए जानते हैं।

Ravi Shastri ने चुनी भारत की पसंदीदा प्लेइंग-XI

    रवि शास्त्री की पसंदीदा भारत की प्लेइंग XIकिन खिलाड़ियों को चुना
ओपनर्सयशस्वी जायसवाल और केएल राहुल
नंबर 3साई सुदर्शन
नंबर 4शुभमन गिल
नंबर 5करुण नायर
नंबर 6ऋषभ पंत
नंबर 7 (मुख्य स्पिनर)रवींद्र जडेजा
तेज गेंदबाजमोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा या अर्शदीप सिंह
ऑलराउंडरशार्दुल ठाकुर या नितीश रेड्डी

रवि शास्त्री ने हेडिंग्ले टेस्ट से पहले भारत की प्लेइंग-11 चुनी, जिसमें उन्होंने सलामी जोड़ी के लिए यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल को चुना। उन्होंने कहा,

“यह जायसवाल और उनके साथ केएल राहुल होंगे क्योंकि मुझे लगता है कि यह उनके (केएल) लिए एक बड़ा दौरा है। वह बल्लेबाजों में सबसे अनुभवी हैं। उन्होंने पिछली बार जब भारत ने इंग्लैंड का दौरा किया था तो पारी की शुरुआत की थी, शतक बनाया था और एक अच्छा दौरा था, इसलिए मैं उम्मीद करूंगा कि वह पारी की शुरुआत करें।”

शास्त्री (Ravi Shastri) ने नंबर 3 बैटिंग क्रम के लिए साई सुदर्शन को चुना। उन्होंने इस फैसले पर कहा नंबर तीन पर मैं युवा साई सुदर्शन के साथ जाऊंगा। मैंने उन्हें जितना भी देखा है, वह बहुत प्रभावशाली हैं। यह दौरा उनके लिए अच्छा अनुभव होगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker