पायलट सुमित सभरवाल का पार्थिव शव लाया गया मुंबई, थोड़ी देर में होगा अंतिम संस्कार

एअर इंडिया फ्लाइट क्रैश (Air India Plane Crash) के बाद विमान के पायलट कैप्टन सुमित सभरवाल (Sumit Sabharwal) का पार्थिव शरीर मंगलवार को मुंबई लाया गया। एक अधिकारी ने बताया कि सभरवाल का पार्थिव शरीर सुबह विमान से मुंबई एयरपोर्ट पहुंचा है। इसके बाद उनके परिवार के सदस्य उसे पवई के जलवायु विहार स्थित उनके आवास पर ले जाएंगे।

उन्होंने बताया कि पार्थिव शरीर को एक घंटे तक सभरवाल के घर पर रखा जाएगा, ताकि लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे सकें और बाद में उनका अंतिम संस्कार चकला विद्युत शवदाह गृह में किया जाएगा।

8200 घंटे का था फ्लाइट एक्सपीरिएंस
सभरवाल मुंबई में अपने बुजुर्ग माता-पिता के साथ रहते थे। वह 242 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को लेकर लंदन जा रहे थे। इस दौरान ही एयर इंडिया का विमान AI-171 12 जून को अहमदाबाद टेक ऑफ के कुछ पल बाद ही क्रैश हो गया था। इस फ्लाइट की कमान कैप्टन सुमीत सभरवाल के पास ही थी। उनके साथ फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर भी थे।

कैप्टन सुमीत सभरवाल के पास 8,200 घंटे का फ्लाइट एक्सपीरिएंस था, जबकि फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव के पास 1,100 घंटे का तुजुर्बा था।

कैप्टन सुमीत सभरवाल के पास 8,200 घंटे का फ्लाइट एक्सपीरिएंस था, जबकि फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव के पास 1,100 घंटे का तुजुर्बा था।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker