धमाका! Suryakumar Yadav ने T20 में की वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी; सचिन भी छूटे पीछे

IPL 2025 का 63वां मुकाबला बुधवार को मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में मुंबई ने दिल्ली को 59 रन से मात देकर प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई। हार के साथ दिल्ली की टीम का सफर खत्म हुआ। 

मुंबई की टीम की जीत में स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का अहम हाथ रहा, जिन्होंने बल्ले से 73 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 7 छक्के और 4 छक्के शामिल रहे। सूर्या ने ये पारी के साथ सिर्फ टीम को जीत ही नहीं दिलाई, बल्कि अपने नाम एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी जोड़ा। उन्होंने टी20 में एक विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की और प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने के साथ ही महान सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड ध्वस्त किया।

Suryakumar Yadav ने T20 में वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की

दरअसल, सूर्यकुमार यादव ने हाल ही में टी20 क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा 25+ स्कोर बनाने के वर्ल्ड रिकॉर्ड में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज टेम्बा बावुमा की बराबरी की हैं।

टेम्बा बावुमा ने 2019-20 में लगातार 13 टी20 पारियों में 25 या उससे ज्यादा रन बनाए थे। अब सूर्यकुमार यादव ने भी इस साल में अपनी लगातार 13वीं टी20 पारी में 25 से अधिक रन बनाकर इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

ये कमाल की उपलब्धि उन्होंने दिल्ली के खिलाफ खेले गए मैच में 73 रन की पारी के जरिए हासिल की। स्टार बल्लेबाज सूर्या मौजूदा सीजन में अपनी टीम के कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। वह मुंबई के टॉप रन स्कोरर बने हुए हैं। सूर्या ऑरेंज कैप की रेस में भी शामिल हैं। इस सीजन खेले 13 मैचों में उन्होंने 72 के औसत और 170.46 के कमाल के स्ट्राइक रेट से 583 रन बनाए हैं।

इस सीजन भले ही उनके बल्ले से 4 अर्धशतक आए हैं, लेकिन वह अपनी टीम के लिए लगातार छोटी लेकिन अहम पारियां खेल रहे हैं। 

T20 क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा 25+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज

13 – टेम्बा बावुमा (2019–20)
12* – सूर्यकुमार यादव (2025)
11 – ब्रैड हॉज (2005–07)
11 – जैक्स रूडोल्फ (2014–15)
11 – कुमार संगकारा (2015)
11 – क्रिस लिन (2023–24)
11 – काइल मेयर्स (2024)

Sachin Tendulkar को भी पछाड़ा
मुंबई इंडियंस की दिल्ली पर मिली जीत के बाद सूर्यकुमार यादव को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला। इस अवॉर्ड को जीतने के साथ उन्होंने महान सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ डाला। IPL में मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच जीतने के मामले में सचिन से सूर्या आगे निकल गए हैं। 9 बार सूर्या ने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता हैं, जबकि सचिन ने मुंबई के लिए खेलते हुए 8 बार ये अवॉर्ड जीता था।

MI के लिए सबसे ज्यादा POTM Award जीतने वाले

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker