दिल्ली: उप निरीक्षक और हवलदार से दो युवकों ने की मारपीट, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर किया हंगामा

पीड़ित उप निरीक्षक श्री राम (57) राजीव चौक मेट्रो थाने में तैनात हैं। पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया, 30 अप्रैल की रात नौ बजे वह राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर सादी वर्दी में गश्त कर रहे थे। रात करीब नौ बजे गार्ड ने आकर बताया, दो युवक स्टेशन कंट्रोलर के साथ बदतमीजी और बदसलूकी कर रहे हैं।

राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर टिकट के ज्यादा पैसे कटने पर हंगामा कर रहे दो युवकों को रोकना उप निरीक्षक को भारी पड़ गया। युवकों ने दिल्ली पुलिस के उप निरीक्षक की पिटाई कर दी। वहीं बीच बचाव करने पर हवलदार के साथ भी हाथापाई की। हवलदार ने पीछा कर एक आरोपी को दबोच लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मौके से भागे आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।

पीड़ित उप निरीक्षक श्री राम (57) राजीव चौक मेट्रो थाने में तैनात हैं। पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया, 30 अप्रैल की रात नौ बजे वह राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर सादी वर्दी में गश्त कर रहे थे। रात करीब नौ बजे गार्ड ने आकर बताया, दो युवक स्टेशन कंट्रोलर के साथ बदतमीजी और बदसलूकी कर रहे हैं। सूचना मिलते ही वह वहां पहुंच गए। दो युवक स्टेशन कंट्रोलर राम नरेश से कहासुनी कर रहे थे। जांच के दौरान स्टेशन कंट्रोलर ने बताया कि दोनों टिकट में ज्यादा पैसा कटने की शिकायत लेकर आए थे। जांच करने पर पता चला कि ज्यादा देर तक यात्रा करने और इस दौरान बाहर नहीं निकलने की वजह से उनपर 95 रुपये का जुर्माना लगा था।

इन लोगों को ऑनलाइन जानकारी लेने के लिए कहा गया, लेकिन दोनों आग बबूला हो रहे हैं। इसलिए पुलिस को इस बात की जानकारी दी गई। उसके बाद उप निरीक्षक ने दोनों युवकों को समझाने की कोशिश की। दोनों ने अपना नाम भगत सिंह कालोनी सोनीपत हरियाणा निवासी कमल और हिमांशु बताया। दोनों ने कहा कि वह पुलिस से नहीं डरते हैं।

उसके बाद हिमांशु ने उप निरीक्षक की नाक पर एक घूंसा मारा। जिससे उनकी नाक से खून निकलने लगा। बीच बचाव करने पर आरोपियों ने हवलदार सुले चंद से हाथापाई की। शोर शराबा होने पर वहां काफी लोग जमा हो गए। जिसका फायदा उठाकर दोनों युवक वहां से भागने लगे। हवलदार ने पीछा कर हिमांशु को पकड़ लिया, जबकि कमल वहां से भाग गया। इस घटना से स्टेशन पर लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई। हंगामें के चलते स्टेशन पर अफरातफरी मची रही।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker