दस हजार का इनामी जालसाज गिरफ्तार, क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करने के नाम पर करता था ठगी

साइबर अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए भोपाल साइबर क्राइम ब्रांच ने चार साल से फरार चल रहे 10 हजार रुपये के इनामी ठग सैयद परवेज हाशमी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद को कस्टमर केयर अधिकारी बताकर लोगों से क्रेडिट कार्ड ब्लॉक होने का झांसा देता था और ओटीपी लेकर उनके खाते से लाखों की ठगी करता था।

क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करने का झांसा, फिर ओटीपी लेकर ठगी
गिरफ्तार आरोपी सैयद परवेज हाशमी दिल्ली के उत्तम नगर का रहने वाला है और उसने 12वीं तक शिक्षा प्राप्त की है। पुलिस जांच में सामने आया कि वह एक फर्जी कॉल सेंटर चलाकर भारतीय स्टेट बैंक का अधिकारी बनकर लोगों को कॉल करता। कार्ड ब्लॉक होने का डर दिखाकर क्रेडिट कार्ड की जानकारी और ओटीपी हासिल करता और फिर खातों से पैसे उड़ा लेता था।

भोपाल के डॉक्टर से की गई थी 3.61 लाख की ठगी
12 अगस्त 2020 को भोपाल निवासी डॉ. देवप्रिय शुक्ला के साथ इसी तरह की धोखाधड़ी हुई थी। उन्हें एक फर्जी कॉल आया, जिसमें कॉलर ने खुद को एसबीआई का अधिकारी बताया और कार्ड ब्लॉक होने की बात कहकर ओटीपी ले लिया। इसके बाद उनके खाते से 3,61,999 रुपये निकाल लिए गए। शिकायत पर 20 अगस्त 2020 को मामला दर्ज हुआ था।

तकनीकी जांच और लगातार निगरानी से मिली सफलता
पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पंकज श्रीवास्तव, डीसीपी अखिल पटेल और एडी. सीपी शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन में साइबर ब्रांच ने आरोपी को पकड़ने के लिए तकनीकी विश्लेषण के साथ मैदानी स्तर पर जानकारी जुटाई।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker