कहीं आपके आधार कार्ड का तो नहीं हुआ है गलत इस्तेमाल? कैसे करें पता

आधार कार्ड आज देश की हर नागरिक की पहचान से जुड़ा हुआ है। बच्चे से लेकर माता-पिता हर किसी के पास अपना आधार कार्ड होता ही है। इसके बढ़ते उपयोग को देखते हुए, फ्रॉड लोगों द्वारा गलत इस्तेमाल भी बढ़ने लगे हैं।
अगर आपको भी शक है कि आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल हो रहा है। तो इसे घर बैठे ऑनलाइन ही चेक किया जा सकता है। इसके लिए आपको मोबाइल फोन या लैपटॉप और इंटरनेट सर्विस की आवश्यकता होती है।
कैसे करें आधार कार्ड में गड़बड़ी का पता?
अगर आप आधार कार्ड से हुए किसी भी गड़बड़ी का पता करना चाहते हैं या जानना चाहते कि कोई ओर आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल तो नहीं कर रहा है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
स्टेप 1- सबसे पहले आपको My Aadhaar वेबसाइट या ऐप पर जाना होगा।
स्टेप 2- इसके बाद यहां अपना आधार नंबर, कैप्चा कोड और मिले हुए ओटीपी को दर्ज कर,
लॉगइन करना होगा।
स्टेप 3- फिर दिए गए Authentication History के ऑप्शन का चयन करें।
स्टेप 4- इसके बाद जो भी तारीख या समय का पता करना हो, उसका चयन करें।
स्टेप 5- इन सभी स्टेप्स के बाद आपके स्क्रीन पर अब तक की हुई सारी ट्रांसजेक्शन सामने आ जाएगी।
इन ट्रांसजेक्शन के जरिए आप पता लगा सकते हैं कि आधार कार्ड का कब-कब और कैसे उपयोग किया गया है। अगर आपको कोई भी अनजान ट्रांसजेक्शन दिखाई पड़ता है, जो आपके द्वारा ना हुआ हो। तो इसकी तुरंत शिकायत दर्ज करा दें।
कैसे करें शिकायत?
आप आधार कार्ड में हुई गड़बड़ी की शिकायत टोल-फ्री नंबर 1947 पर कर सकते हैं। इसके साथ ही UIDAI ईमेल की सुविधा भी देता है। ईमेल के जरिए शिकायत दर्ज करने के लिए help@uidai.gov.in पर ईमेल भेजना होगा।
आप कुछ स्टेप्स को फॉलो कर अपना आधार और भी ज्यादा सुरक्षित कर सकते हैं। हम बात कर रहे हैं बायोमेट्रिक लॉक की। बायोमेट्रिक लॉक कर आप आधार कार्ड को और भी ज्यादा सुरक्षित बना सकते हैं।
कैसे करें गड़बड़ी से बचाव?
बायोमेट्रिक लॉक- स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
अगर आप बायोमेट्रिक लॉक करना चाहते हैं, तो नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।
स्टेप 1- सबसे पहले आपको UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
स्टेप 2- यहां आधार नंबर और कैप्चा दर्ज कर लॉगइन करें।
स्टेप 3- इसके बाद यहां आपको Lock/Unlock Biometrics का ऑप्शन मिलेगा।
स्टेप 4- इस पर क्लिक कर, यहां आपको वर्चुअल आईडी, नाम, पिन कोड और कैप्चा दर्ज
करना होगा।