पंजाब के लिए Yuzvendra Chahal पहली बार बने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’, अवॉर्ड जीतने के बाद बताई रणनीति

पंजाब किंग्स ने आईपीएल में इतिहास रचा। कोलकाता के खिलाफ सबसे कम स्कोर को पंजाब ने डिफेंड कर लिया। पंजाब की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 15.3 ओवर में 111 रन बनाए। इसके जवाब में केकेआर की टीम 95 रन पर ऑलआउट हो गई।
इस तरह पंजाब ने केकेआर को 16 रन से मात दी। रोमांचक मैच में पंजाब की जीत के हीरो युजवेंद्र चहल रहे, जिन्होंने 4 विकेट लेकर टीम की जीत पक्की की। मैच में चहल ने 28 रन देकर 4 विकेट चटकाए। उन्हें इस धांसू प्रदर्शन के बाद प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया। इस दौरान वह काफी खुश नजर आए।

POTM Award जीतने के बाद क्या बोले Yuzvendra Chahal?
प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने के बाद युजवेंद्र चहल को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए दिया गया। इस अवॉर्ड को जीतने के बाद वह काफी खुश नजर आए। उन्होंने कहा,

“ये पूरी टीम की मेहनत थी जिसकी वजह से हम इसे जीत पाए। विकेट बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं थी और हमें पावरप्ले में अच्छा करना था जो हमने किया। जब पहली गेंद मेरी टर्न हुई तो मुझे लगा कि मैं अब उन्हें मौका नहीं दे सकता। जब मुझे विकेट मिल रही तो रन का दबाव नहीं था। मैंने टाईट लाइन पर डालने की कोशिश की और उसमें सफल भी हुआ। मैं गेंदबाजी में परिवर्तन कर रहा था और उसमें मुझे कामयाबी मिली। पंजाब के लिए ये मेरा पहला मैन ऑफ द मैच है, जिससे मैं काफी खुश हूं।”

Yuzvendra Chahal ने आईपीएल में बड़ा मुकाम हासिल किया
युजवेंद्र चहल ने आईपीएल में सर्वाधिक 4प्लस विकेट लेने वाले गेंदबाज का रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने इस दौरान सुनील नरेल की बराबरी की, जिन्होंने भी आईपीएल में कुल 8 बार फोन प्लस विकेट लेने का कारनामा किया।

आईपीएल में सर्वाधिक 4+ लेने वाले गेंदबाज
8- युजवेंद्र चहल
8 – सुनील नरेन
7 – लसिथ मलिंगा
6 – कगिसो रबाडा
5 – अमित मिश्रा

इसके अलावा आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चहल ने केकेआर के खिलाफ तीसरी बार चार या उससे ज्यादा विकेट लिए। आईपीएल में किसी गेंदबाज द्वारा विरोधी टीम के खिलाफ इससे ज्यादा बार विकेट नहीं लिए। इस तरह चहल ने आईपीएल में जो मुकाम हासिल किया, वह सिर्फ सुनील नरेन ने भी हासिल किया हैं। इस मामले में चहल और सुनील के कोई आस-पास नहीं हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker