सीएम डॉ. मोहन यादव ग्वालियर का नवनिर्मित विवेकानंद नीडम आरओबी आज जनता को समर्पित करेंगे

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार को ग्वालियर के नवनिर्मित रेलवे ओवरब्रिज को आज जनता को समर्पित करेंगे। सीएम आरओबी का वर्चुअल लोकर्पण करेंगे।

मध्य प्रदेश में विकास कार्यों की सौगात में ग्वालियर की जनता को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नवनिर्मित रेलवे ओवरब्रिज समर्पित करेंगे। मुख्यमंत्री आरओबी का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही आरओबी पर आवागमन शुरू हो जाएगा। ग्वालियर में चंद्रबदनी नाका से न्यू कलेक्ट्रेट मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग क्रमांक-418 पर विवेकानंद नीडम के समीप लगभग 42 करोड 80 लाख रुपए की लागत से यह आरओबी बनकर तैयार हुआ है। लोक निर्माण विभाग और रेलवे द्वारा लगभग 937 मीटर लम्बाई और 76 मीटर स्पान में 42 करोड़ 80 लाख रूपए की लागत से इस आरओबी का निर्माण किया गया है।

आरओबी की सुविधा जल्द से जल्द शहरवासियों सहित जिले की जनता को उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्देश पर आरओबी पर विद्युतीकरण सहित रोशनी के लिए पोल व रेडियम लगाना, रोड फर्निशिंग एवं निर्धारित मानकों के अनुरूप सुगम यातायात के लिए शेष काम युद्ध स्तर पर पूरे किए गए। इस आरओबी के शुरू होने पर लश्कर, कम्पू, आमखो इत्यादि क्षेत्र के निवासी नाका चंद्रबदनी से विवेकानंद नीडम होते हुए कलेक्ट्रेट पहुँच सकेंगे। साथ ही आगरा-झांसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीधे जा सकेंगे। इससे समय की बचत के साथ दूरी भी कम तय करनी पड़ेगी।

रेलवे द्वारा आरओबी के 37 मीटर भाग का निर्माण किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव आरओबी के साथ-साथ लगभग 7 करोड 87 लाख रूपए की लागत से नवनिर्मित अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास भवन ठाटीपुर व अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास भवन सिरोल का भी वर्चुअली लोकार्पण करेंगे। दोनों छात्रावास 50 -50 सीटर हैं और प्रत्येक छात्रावास का निर्माण 3 करोड 93 लाख 38 हजार रूपए की लागत से किया गया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker