दिल्ली: मल्टी स्पोर्ट्स स्टेडियम और सात विवि से बदलेगी नरेला की तस्वीर

अब डीडीए और दिल्ली सरकार ने नरेला की तस्वीर बदलने की दिशा में कदम उठाते हुए इसे खेल, शिक्षा और वाणिज्य के केंद्र के रूप में विकसित करने का खाका तैयार किया है।

बेहतर कनेक्टिविटी न होने से हरियाणा सीमा से सटी डीडीए की नरेला टाउनशिप वीरान दिखती है। लोग इसे घोस्ट टाउन तक कहकर बुलाते हैं। अब डीडीए और दिल्ली सरकार ने नरेला की तस्वीर बदलने की दिशा में कदम उठाते हुए इसे खेल, शिक्षा और वाणिज्य के केंद्र के रूप में विकसित करने का खाका तैयार किया है। यहां मल्टी स्पोर्ट्स स्टेडियम, सात विश्वविद्यालय, छात्रों व खिलाड़ियों के लिए आवासीय परिसर, अस्पताल और व्यावसायिक केंद्र बनेंगे। अगले 1-2 महीने में राजस्व हिस्सेदारों के फीडबैक लेकर डीडीए इस परियोजना के प्रस्ताव के लिए अनुरोध (आरएफपी) जारी करेगा।

डीडीए ने मल्टी स्पोर्ट्स स्टेडियम परियोजना में शामिल होने के इच्छुक राजस्व हिस्सेदारों से 9 अप्रैल तक फिजिकल और ऑनलाइन फीडबैक (ईओआई) मांगे हैं। फीडबैक पर दिल्ली सरकार से परामर्श के बाद डीडीए लाइसेंस फीस के आधार पर परियोजना के लिए भूमि सौंपेगा। अधिकारियों के मुताबिक इस परियोजना को शुरू करने के लिए डीडीए बेहद गंभीर है, बशर्ते कि परियोजना में बाजार की पर्याप्त रुचि दिखाई दे। ये परियोजना नरेला के विकास के लिए महत्वपूर्ण है। नरेला का विकास होने से बाकी दिल्ली की बड़ी आबादी वहां स्थानांतरित होगी।

मेट्रो, खेल और शिक्षा से मिलेगा विकास को बढ़ावा
डीडीए का मुख्य ध्यान नरेला में बेहतर कनेक्टिविटी और विकास पर है। यहां शहरी विस्तार-2 रोड के करीब 20.23 हेक्टेयर में मल्टी स्पोर्ट्स स्टेडियम बनना है। दिल्ली मेट्रो के रिठाला-कुंडली कॉरिडोर पर नरेला डीडीए स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का स्टेशन भी बनेगा। सात विश्वविद्यालयों को पहले ही जमीन आवंटित कर दी गई है। शिक्षा केंद्र बनने से इस क्षेत्र में छात्रों और शिक्षकों की संख्या बढ़ेगी, जिससे खेल परिसर को भी फायदा होगा।

ओलंपिक स्तर की सुविधाएं देने की तैयारी
मल्टी स्पोर्ट्स स्टेडियम को ओलंपिक स्तर की सुविधाओं से लैस किया जाएगा। डीडीए का लक्ष्य इन परिसरों को अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों की मेजबानी के लिए तैयार करना है। इसमें शौकिया और पेशेवर एथलीटों के लिए प्रशिक्षण क्षेत्र, एथलीटों और आगंतुकों दोनों के लिए खेल गांव, स्टार श्रेणी के होटल के रूप में आवास सुविधाएं, फिटनेस सेंटर और खेल अकादमियां होंगी।

राजस्व हिस्सेदार चाहेंगे तो ये सुविधा भी मिलेगी
अस्पताल, क्लीनिक, खेल चिकित्सा केंद्र
एथलीटों और आगंतुकों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए परिवहन नेटवर्क
भूमिगत, बहुमंजिला पार्किंग सुविधाएं, मनोरंजक पार्क और सुविधाएं
वाणिज्यिक केंद्र, शॉपिंग कांप्लेक्स

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker