‘अमेरिका को तोड़ने में लगे ट्रंप’, 50 राज्यों के 1200 शहरों में हजारों लोग सड़कों पर उतरे

डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों के खिलाफ अमेरिका में बड़े पैमाने पर प्रदर्शनों का दौर शुरू हो चुका है। 2017 में महिला मार्च और 2020 में ब्लैक लाइव्स मैटर के बाद ट्रंप को इतने बड़े विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ रहा है। अमेरिकी नागरिक ट्रंप के देश चलाने के तरीके से खफा हैं। लोगों की बड़ी भीड़ ने शनिवार को अमेरिका के 50 राज्यों में 1200 से अधिक स्थानों पर शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध दर्ज कराया।

150 से अधिक समूहों ने लिया हिस्सा

प्रदर्शन में 150 से ज्यादा समूहों के नागरिक अधिकार संगठन, श्रमिक संघ, एलजीबीटीक्यू प्लस अधिवक्ता और चुनाव कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। मिडटाउन मैनहट्टन से एंकोरेज, अलास्का तक अमेरिका के सैकड़ों शहरों में हजारों प्रदर्शनकारियों ने छंटनी, अर्थव्यवस्था, आव्रजन और मानवाधिकारों पर ट्रंप और एलन मस्क की नीतियों का विरोध किया। आम लोगों की  ‘हैंड्स आफ’ रैली ने ट्रंप प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

क्यों प्रदर्शन करने पर उतरे लोग?
पोर्टलैंड, ओरेगन और लॉस एंजिल्स में सड़कों पर उतरे सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने पर्शिंग स्क्वायर से सिटी हॉल तक मार्च किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। डोनाल्ड ट्रंप के शासन में आने के बाद से ही अमेरिका में एलन मस्क के नेतृत्व में सरकारी दक्षता विभाग छंटनी करने में जुटा है। लोग छंटनी, सामाजिक सुरक्षा प्रशासन के क्षेत्रीय कार्यालयों को बंद करने, आप्रवासियों को निर्वासित करने, ट्रांसजेंडरों की सुरक्षा और स्वास्थ्य कार्यक्रमों के फंड में कटौती के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।

व्हाइट हाउस ने अपने बयान में क्या कहा?
विरोध प्रदर्शन पर व्हाइट हाउस ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप की स्थिति स्पष्ट है। वह हमेशा पात्र लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा, मेडिकेयर और मेडिकेड देने के पक्ष में हैं। डेमोक्रेट्स का रुख अवैध विदेशियों को सामाजिक सुरक्षा, मेडिकेड और मेडिकेयर लाभ देना है। यह इन कार्यक्रमों को दिवालिया कर देगा और इसका खामियाजा अमेरिकी के वरिष्ठ नागरिकों को उठाना पड़ेगा।

गोल्फ खेलने में मस्त हैं ट्रंप
एक प्रदर्शनकारी ब्रूम ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका को तोड़ रहे हैं। उधर, फ्लोरिडा के पाम बीच पर भी बड़ी संख्या में लोगों ने प्रदर्शन किया। इसी बीच के पास ट्रंप क आलीशान घर और गोल्फ कोर्स है। उधर, व्यापक विरोध प्रदर्शन के बीच डोनाल्ड ट्रंप गोल्फ खेलने में व्यस्त हैं। व्हाइट हाउस ने अपने बयान में बताया कि शनिवार को ट्रंप ने गोल्फ खेला है। रविवार को भी उनकी ऐसी ही योजना है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker