ठेला पर अंडा बेचने वाले को आया 50 करोड़ के ट्रांजेक्शन का नोटिस, इनकम टैक्स वाले भी हुए हैरान

मध्य प्रदेश से एक गजब का मामला सामने आया है। यहाँ ठेला पर अंडा बेचने वाले प्रिंस सुमन नामक शख्स के पास केंद्र की तरफ से पैसों के लेन-देन (वित्तीय जांच) की जांच का नोटिस आया है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने प्रिंस को 50 करोड़ के ट्रांजेक्शन का नोटिस भेजा है। घटना पथरिया कस्बे की है। जांच के बाद खुलासा हुआ तो प्रिंस समेत इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के लोग भी हैरान हो गए। जानिए क्या है पूरा मामला।

ठेला पर अंडा बेचते हैं प्रिंस

20 मार्च को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने प्रिंस से अपने अकाउंट के ट्रांजेक्शन की डिटेल मांगी थी। इसमें ट्रांजेक्शन की कुल रकम 492457217 रुपये बताई गई थी। प्रिंस ठेला पर अंडा बेचकर अपने परिवार का गुजारा करते हैं। प्रिंस समेत उनके घरवाले इस बात से हैरान हैं कि इतनी बड़ी रकम को उनके साथ कैसे जोड़ा जा सकता है।

एसपी के पास दर्ज कराई शिकायत

नोटिस से परेशान प्रिंस इस बात को नहीं समझ पा रहे हैं कि इस समस्या से कैसे उभरा जाए। डिपार्टमेंट की तरफ से जो नोटिस आया था; उसमें प्रिंस से बिल, वाउचर, ट्रांसपोर्ट रिकॉर्ड और वित्त वर्ष 2022-23 से जुड़े बैंक स्टेटमेंट दिखाने की बात कही गई थी। इस रहस्य को सुलझाने के लिए उन्होंने स्थानीय अधिकारियों के पास शिकायत भी दर्ज कराई है। प्रिंस ने दमोह जिला के एसपी के पास भी शिकायत दर्ज कराई है। लेकिन, इसके बाद जो हुआ वो और भी हैरान करने वाला है।

जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

जांच हुई तो जो खुलासा हुआ वो चौकाने वाला था। जांच में पाया गया कि प्रिंस की निजी जानकारी का गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया है। प्रिंस एंटरप्राइजेज नामक एक कंपनी को फर्जी तरीके से उनके नाम से रजिस्टर किया गया था। उनके नाम पर यह कंपनी दिल्ली में साल 2022 में रजिस्टर हुई, इसका जीएसटी नंबर भी गलत तरीके से हांसिल किया गया था।

कहां रजिस्टर कराई गई थी फर्जी कंपनी

जांच में पाया गया कि कंपनी अचानक बंद हो गई है, लेकिन इससे पहले उसने करोड़ों रुपये के लेन-देन किए हैं। कंपनी का पता जोन-3, वार्ड 33, दुकान नंबर डी-31, फ्लैटेड फैक्ट्री झंडेवालान, फिटेड फैक्ट्री कॉम्प्लैक्स, दिल्ली के नाम से रजिस्टर थी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker