कुमाऊं क्षेत्र के 114 होटलों को PCB ने भेजा नोटिस, जानिए वजह…

उत्तराखंड में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड बड़े ऐक्शन की तैयारी में दिख रहा है। लापरवाही और मानकों का पालन नहीं करने पर कुमाऊं के पांच जिलों के 114 होटलों को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने नोटिस जारी किए हैं। 15 दिन में इन सभी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक इनमें कई होटल ऐसे हैं जो कुछ समय पहले खुले हैं, उन्होंने अभी तक ऑनलाइन पंजीकरण नहीं कराया है। अधिकांश ऐसे होटल हैं जिनकी एनओसी पूरी हो चुकी है, पर उन्होंने रिन्युअल नहीं कराया गया है।
इन होटलों में नैनीताल जिले के सर्वाधिक 68, अल्मोड़ा के 32, पिथौरागढ़ के 12 और चम्पावत-बागेश्वर के दो होटल हैं। होटलों का डेटा बनाकर आख्या उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है। जवाब नहीं मिलने पर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। बोर्ड के मुताबिक कुमाऊं में 800 सौ से अधिक होटल हैं।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अनुराग नेगी ने बताया कि अनियमितताएं मिलने पर कुमाऊं के 114 होटलों के खिलाफ नोटिस जारी किए हैं। जवाब न मिलने पर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।