MP में 40 के पास पहुंचा 6 जगह का तापमान, जाने मौसम विभाग की रिपोर्ट…

मध्य प्रदेश में बदलते मौसम के बीच अब एकबार फिर भीषण गर्मी का प्रकोप शुरू हो गया है। इस दौरान कई शहरों का तापमान 40 डिग्री के पार पहुंचने लगा है, हालांकि अप्रैल महीने की शुरुआत में कई जिलों में मौसम एकबार फिर बदलेगा और राहत की बारिश होने की उम्मीद है। बीते दिन की बात करें तो गुरुवार को प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस खजुराहो (छतरपुर) में दर्ज किया गया, जबकि 6 जिलों में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया। इस बीच सबसे कम न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस सीधी में दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के दौरान तापमानों में 2-3 डिग्री की संभावना जताई है, लेकिन इसके बाद कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने की उम्मीद है।
पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के सभी जिलों में मौसम मुख्यतः सूखा ही रहा और कहीं पर भी पानी नहीं गिरा। शिवपुरी में लू चली तथा रात भी बेहद गर्म रही। अधिकतम तापमान में सभी संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ, वे भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, शहडोल संभागों के जिलों में सामान्य से 1.9 डिग्री से 2.5 डिग्री तक अधिक रहे। ग्वालियर, रीवा, सागर संभागों के जिलों में सामान्य से 3.4 डिग्री से 4.2 डिग्री तक ज्यादा रहे जबकि शेष संभागों के जिलों में सामान्य ही रहे।
न्यूनतम तापमान में नर्मदापुरम संभाग के जिलों में 3.1 डिग्री तक की बढ़ोतरी हुई़ और शेष सभी जिलों के तापमानों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। वे इंदौर, नर्मदापुरम, संभागों के जिलों में सामान्य से 2.2 डिग्री से 3 डिग्री तक ज्यादा रहे। ग्वालियर संभाग के जिलों में सामान्य से 3.3 डिग्री तक ज्यादा रहे एवं शेष संभागों के जिलों में सामान्य रहे।
सुहावने मौसम से होगी अप्रैल की शुरुआत, 13 जिलों में हो सकती है बरसात
मौसम विभाग ने 1 अप्रैल को प्रदेश के राजगढ़, विदिशा, भोपाल, सीहोर, देवास, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल, खंडवा, खरगोन, बड़वानी और अलीराजपुर जिले में कुछ स्थानों पर मौसम बदलने के साथ ही हल्की बारिश होने की भविष्यवाणी की है।
5 सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान वाले शहर
खजुराहो (छतरपुर)- 41.4 डिग्री
दमोह- 40.5 डिग्री
शिवपुरी, गुना, सतना- 40.2 डिग्री
सागर- 40 डिग्री
देवास, शहडोल- 39.9 डिग्री
सिनोप्टिक मौसमी परिस्थितियां
पश्चिमी विक्षोभ निचले और ऊपरी क्षोभमंडलीय स्तर के मध्य एक ट्रफ के रूप में, जिसका औसत समुद्र तल 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई पर धुरी बनाते हुए 70 डिग्री पूर्वी देशांतर व 30 डिग्री उत्तरी अक्षांश के उत्तर में स्थित है।