महारत्न कंपनी को मिला 11800 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर, 220 रुपये के पार पहुंचे कंपनी के शेयर

महारत्न कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) के शेयर शुक्रवार को BSE में 3 पर्सेंट से अधिक उछलकर 221.25 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेज उछाल एक बड़ा ऑर्डर मिलने से आया है। भेल ने शुक्रवार को अनाउंस किया है कि उसे 2×660 MW कोरबा वेस्ट सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट के इंजीनियरिंग, प्रेक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन (EPC) पैकेज के लिए छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी से लेटर ऑफ इंटेंट मिला है।

11800 करोड़ रुपये का है यह प्रोजेक्ट

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) को मिले इस प्रोजेक्ट की वैल्यू करीब 11,800 करोड़ रुपये है। यह प्रोजेक्ट छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में हसदेव थर्मल पावर स्टेशन में स्थित है। इस प्रोजेक्ट में कंपनी को बायलर, टर्बाइन और जेनरेटर जैसे सुपरक्रिटिकल इक्विपमेंट की सप्लाई करनी है। इसके अलावा, इलेक्ट्रिकल, कंट्रोल एंड इंस्ट्रूमेंशन और बैलेंस ऑफ प्लांट (BoP) पैकेज शामिल हैं। इस प्रोजेक्ट को 60 महीने में पूरा किया जाना है। पिछले हफ्ते भेल ने घोषणा की थी कि उसे गुजरात स्टेट इलेक्ट्रिसिटी कॉरपोरेशन लिमिटेड से 7500 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। भेल ने फरवरी में अनाउंस किया था कि उसे सिंगरेनी कोलियरीज से 6700 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला था।

17 में से 7 एनालिस्ट ने शेयर खरीदने की दी सलाह

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) का कवरेज करने वाले 17 एनालिस्ट्स में से 8 ने कंपनी के शेयरों को सेल (Sell) रेटिंग दी है। वहीं, सात एनालिस्ट्स ने महारत्न कंपनी के शेयर खरीदने की सलाह दी है। 2 एक्सपर्ट्स ने कंपनी के शेयरों को होल्ड रेटिंग दी है।

पांच साल में 970% से ज्यादा उछले कंपनी के शेयर

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) के शेयर पिछले पांच साल में 970 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। महारत्न कंपनी के शेयर 27 मार्च 2020 को 20.40 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 28 मार्च 2025 को 221.25 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले चार साल में कंपनी के शेयरों में 325 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, पिछले दो साल में कंपनी के शेयर 210 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। भेल के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 335.40 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 176 रुपये है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker