कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों पर युवक के साथ मारपीट का लगा आरोप, जानिए पूरा मामला…

मशहूर कवि कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों पर नोएडा में एक युवक के साथ मारपीट का आरोप लगा है। कथित तौर पर कुमार विश्वास के घर के बाहर एक युवक के साथ जमकर मारपीट की गई। वीडियो वायरल होने के बाद नोएडा पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
कुमार विश्वास का नोएडा के सेक्टर 31 में घर है। बताया जा रहा है कि कुमार विश्वास के घर के नजदीक चौराहे पर रोड रेज की घटना हुई। यहां एक कार और स्कूटी की टक्कर के बाद मारपीट हो गई। दोनों पक्षों के बीच जमकर चले लात घूसे चले। मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
वीडियो बनाने वाला यह कहता सुनाई दे रहा है कि कुमार विश्वास के गार्ड्स मारपीट कर रहे हैं। कुमार विश्वास का नाम जुड़ते ही वीडियो तेजी से वायरल होने लगा। कई लोगों ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए नोएडा पुलिस को टैग किया।
इसके जवाब में नोएडा पुलिस ने बताया कि एसीपी प्रथम मामले की जांच सौंपी गई है। पुलिस के मुताबिक अभी तक स्कूटी चालक ने लिखित शिकायत नहीं दी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि क्या सच में कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों ने पीड़ित के साथ मीरपीट की है?