एनसीसी बी सर्टिफिकेट प्रैक्टिकल परीक्षा सम्पन्न हुई

लखनऊ,राजधानी की प्रतिष्ठित 67 यूपी बटालियन एनसीसी प्रांगण में मंगलवार को एनसीसी बी सर्टिफिकेट प्रैक्टिकल परीक्षा सम्पन्न करवाई गई। विभिन्न स्कूलों के चार सौ से अधिक एनसीसी कैडेट्स इस परीक्षा को देने के लिए आए थे। 67 यूपी बटालियन एनसीसी के सीओ कर्नल पुनीत श्रीवास्तव ने बताया कि सबसे पहले एनसीसी कैडेट्स की ड्रिल परीक्षा हुई जिसमें परेड और मार्च पास्ट चेक किया गया। इसके बाद वैपन ट्रेनिंग टेस्ट फिर मैप रीडिंग टेस्ट, एफसी ध्बीसी और कम्युनिकेशन स्किल्स की जांच की गई।
वैपन ट्रेनिंग टेस्ट में हथियार का संचालन परखा गया, मैप रीडिंग टेस्ट में नक्शे से लोकेशन को जानना, कम्युनिकेशन स्किल्स में वॉकी-टॉकी को हैंडल करने की कला को मापा गया। एनसीसी बी सर्टिफिकेट प्रैक्टिकल परीक्षा में प्रसाइडिंग ऑफिसर कर्नल आरपी सिंह 63 यूपी बटालियन एनसीसी कैडेट्स के डीएसटी और वेपन ड्रिल में मुख्य भूमिका में रहे। एनसीसी बी सर्टिफिकेट प्रैक्टिकल परीक्षा में सुबेदार मेजर रंजीत कुमार, ट्रेनिंग जेसीओ सुबेदार जितेन्द्र गुप्ता, ट्रेनिंग एनसीओ सीएचएम आनंद कुमार और हवलदार आनंद प्रताप मुस्तैदी से ड्यूटी पर तैनात दिखें।
इसी के साथ परीक्षा को सफल बनाने के लिए पीआई स्टाफ, सिविल स्टाफ ने भी कड़ी मेहनत की। आगामी 30 मार्च 2025 को लिखित परीक्षा एपीएस अकादमी, सैनानी विहार, तेलीबाग लखनऊ में होगी। यूपी एनसीसी के एडीजी मेजर जनरल विक्रम कुमार और लखनऊ एनसीसी के ग्रुप कमाण्डर ब्रिगेडियर नीरज पुनेठा ने एनसीसी कैडेट्स को परीक्षा की शुभकामनाएं दी।