उत्तराखंड में पहाड़ी से लेकर मैदानी शहरों में तापमान में इजाफा, बिजली कटौती से लोगों की बढ़ी परेशानी

उत्तराखंड में पहाड़ी से लेकर मैदानी शहरों में तापमान में इजाफा हो रहा है। कई शहरों में दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी होने की वजह से लोगों को गर्मी का एहसास होने लगा है। बिजली कटौती भी लोगों को परेशान कर रही है।
उधर, मौसम विभाग की बात मानें तो उत्तराखंड में मार्च का पूरा महीना शुष्क ही गुजरेगा। उत्तराखंड में फिलहाल बारिश का कोई आसार नहीं बन रहा है। उत्तराखंड के कई शहरों में बढ़ते तापमान की वजह से लोगों को गर्मी परेशान कर सकती है।
उत्तराखंड में मौसम पूर्वानुमान की बात करें तो प्रदेशभर में में एक सप्ताह मौसम शुष्क बना रहेगा। तापमान में इजाफा होने की भी संभावना है। जबकि, 26 और 27 मार्च को कुछ पहाड़ी जिलों में हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं।
अभी देहरादून का अधिकतम तापमान सामान्य से एक-दो डिग्री ज्यादा यानी 30 डिग्री सेल्सियस तक चल रहा है। न्यूनतम तापमान सामान्य से एक-दो डिग्री कम यानी 12 डिग्री सेल्सियस तक है। मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के अनुसार, प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में एक सप्ताह तक मौसम साफ रहने वाला है।
उत्तराखंड में देहरादून, विकासनगर, ऋषिकेश, रुद्रपुर, काशीपुर, किच्छा, रुड़की, हरिद्वार आदि मौदानी शहरों में तापमान के इजाफे के साथ ही लोगों के पसीने छूट रहे हैं। दोपहर के समय लोग अपने-अपने घरों में ही रहना पसंद कर रहे हैं।
बिजली कटौती ने बढ़ाई परेशानी
उत्तराखंड में गर्मी बढ़ने के साथ ही कई शहरों में बिजली कटौती लोगों के पसीने निकल रहे हैं। गर्मी के असर के साथ ही बिजली कटौती भी शुरू हो गई है। मंगलवार सुबह से ही हल्द्वानी के अलग अलग क्षेत्रों मे 10 मिनट से आधे घंटे तक बिजली गायब हो रही है। ऊर्जा निगम के अनुसार गर्मी बढ़ने से बिजली की मांग बढ़ रही है। जिससे कई बार तकनीकी दिक्कतें आने से सप्लाई बाधित हो रही है।