दिल्ली में बीजेपी सरकार ने खींच दी बड़ी ‘रेखा’, पहली बार 1 लाख करोड़ का बजट

दिल्ली में 27 साल बाद आई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने मंगलवार को पहला बजट पेश किया। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश करते हुए बताया कि पहली बार दिल्ली सरकार के बजट का आकार 1 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। सीएम ने कहा कि यह वृद्धि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और विजन से संभव हो पाई है।

वित्त विभाग भी संभालने वालीं मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में 2023-24 का सबसे बड़ा बजट था जोकि 78400 करोड़ रुपये का था। लेकिन 2024-25 में 2800 करोड़ रुपए का घट गया। पहली बार किसी सरकार का बजट घट गया। रेखा गुप्ता ने कहा कि ये एतिहासिक बजट होगा। ये बजट सिर्फ सरकारी खर्च और आमदनी का लेखा जोखा नहीं है दिल्ली के विकास का बजट है। उन्होंने कहा कि यह विकास का संकल्प पत्र है।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सरकार की आमदनी को लेकर कहा कि 68700 टैक्स रेवेन्यू से हासिल होगा। 750 करोड़ नॉन टैक्स, 15000 लघु अवधि कर्ज,1000 करोड़ सड़क निधि से आएंगे। 4128 केंद्र सरकार की योजनाओं और 7341 करोड़ केंद्र सरकार से मदद के रूप में आएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकार के दौरान हुए खराब कामकाज का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी सरकार के सामने कई चुनौतियां है। उन्होंने शायराना अंदाज में इन चुनौतियों से निपटने की बात कही। उन्होंने कहा, ‘यकीन हो तो कोई रास्ता निकलता है हवा का वोट लेकर भी दिया जलता है।’

सीएम ने कहा कि पूंजीगत खर्च हम दोगुना कर रहे हैं, पिछली बार 15 हजार करोड़ की तुलना में 28 हजार करोड़ रुपये पूंजीगत योजनाओ पर करेंगे। सड़क नाली सीवर पर काम करेंगे। पिछली सरकार की इच्छा नहीं थी। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगो को 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा देने के लिए 2144 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। महिला समृद्धि योजना के लिए 5100 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker