पुलिस मुठभेड़ में बदमाश घायल,जवाबी फायरिंग में 15 हजार के इनामी के पैर में लगी गोली

नोएडाग्रेटर नोएडा में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में 15 हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी आकाश कुमार राणा ने एक निजी हॉस्टल संचालक से 2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी। नॉलेज पार्क थाना पुलिस गुर्जरपुर रेलवे अंडरपास के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर एक संदिग्ध व्यक्ति आया। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया। आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी और भागने लगा। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी के पैर में गोली मार दी।
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा के अनुसार, आकाश ने 22 फरवरी को अपने साथियों के साथ अन्नपूर्णा हॉस्टल के संचालक गौरव गिरी पर फायरिंग की थी। इसके बाद जंकी एप के जरिए 2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी। आरोपी के साथी सोनू उर्फ हर्देश, पीके भाटी उर्फ कौशल भाटी, अर्चित और दीपक नागर पहले ही जेल में हैं। आकाश के पास से एक तमंचा, कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है। मोटरसाइकिल की चोरी का मामला दिल्ली में दर्ज है। पुलिस आरोपी के अन्य आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है।