OTT पर मिलेगा मनोरंजन का भरमार, इस वीक रिलीज होंगी ये लेटेस्ट सीरीज-मूवीज

सिनेमाघरों के साथ-साथ अब ओटीटी पर फिल्में और वेब सीरीज देखने का ट्रेंड काफी तेजी से बढ़ रहा है। फैंस को थिएटर्स के अलावा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आने वाले लेटेस्ट शोज और मूवीज की रिलीज का बेसब्री से इंतजार रहता है। हर हफ्ते हम आपको अपकमिंग ओटीटी रिलीज के बारे में जानकारी देते हैं।
इस आधार पर एक बार फिर से 24 से लेकर 30 मार्च तक ओटीटी पर रिलीज होने वालीं लेटेस्ट फिल्में और सीरीज की लिस्ट हम आपके लिए लेकर आए हैं। आइए जानते हैं कि इसमें कौन-कौन से थ्रिलर शामिल हैं।
मुफासा- द लॉयन किंग
बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली एनिमेटेड हॉलीवुड फिल्म मुफासा- द लॉयन किंग की ओटीटी रिलीज का एलान हाल ही में किया गया है। जिसके आधार पर 26 मार्च को इस मूवी को फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉस्टार (Jio Hotstar) पर स्ट्रीम किया जाएगा। इस मूवी में शाह रुख खान ने मुफासा के किरदार को अपनी दमदार आवाज दी है।
मिस्टर हाउसकीपिंग
तमिल सिनेमा की शानदार पेशकश फिल्म मिस्टर हाउसकीपिंग को इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। 25 मार्च को ये रोमांटिक ड्रामा मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म टेनकोट्टा पर ऑनलाइन स्ट्रीममिंग के लिए पूरी तरह से तैयार है।
डेलुलु एक्सप्रेस
मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन जाकिर खान को भला कौन नहीं जानता। अपनी कॉमिक टाइमिंग से फैंस को एंटरटेन करने के लिए जाकिर नया शो डेलुलु एक्सप्रेस लेकर आ रहे हैं, जिसे 27 मार्च से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा।
विदुथलाई पार्ट 2
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार विजय सेतुपति की फिल्म विदुथलाई पार्ट 2 ने बॉक्स ऑफिस पर खूब सफलता हासिल की। साउथ भाषा में इस मूवी को ओटीटी पर पहले ही रिलीज किया गया जा चुका है, लेकिन अब हिंदी भाषा में विदुथलाई का सीक्वल 28 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 (Zee5) पर रिलीज होगा।
ओम काली जय काली
माइथोलॉजिकल शो और फिल्में देखने का क्रेज फैंस में काफी रहता है। इस कड़ी में नया नाम तमिल वेब सीरीज ओम काली जय काली का शामिल हो रहा है। इस सीरीज को 28 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर रिलीज की जाएगी। ये सीरीज 1995 के सेट पर आधारित है और इसकी रोमांचक कहानी आपको हद तक प्रभावित करेगी।