बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी, पीएम आवास योजना की पहली किस्त 75 हजार बैंक अकाउंट में हुआ ट्रांसफर

ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने सोमवार को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों के बीच सहायता राशि की प्रथम किस्त ऑनलाइन वितरित भेजी। मुख्य सचिवालय स्थित ग्रामीण विकास विभाग सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विभाग के सचिव लोकेश सिंह ने चालू वित्तीय वर्ष की उपलब्धियां गिनाईं।

मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत सर्वप्रथम सितंबर 2024 में 2,43,903 लक्ष्य प्राप्त हुआ था। उक्त लक्ष्य के तुलना में 17.09.2024 को आयोजित कार्यक्रम में लगभग 90 हजार लाभुकों को एकमुश्त 360 करोड़ रुपये का व्यय हुआ।

1200 करोड़ रुपये का व्यय

  • उल्लेखनीय है कि ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार से 27 जनवरी 2025 से 5,46,745 का अतिरिक्त लक्ष्य प्राप्त है। इस प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य का कुल लक्ष्य 7,90,648 है।
  • उक्त लक्ष्य के विरूद्ध पांच मार्च 2025 को तीन लाख लाभुकों को आवास स्वीकृति के उपरांत एकमुश्त प्रथम किश्त की सहायता राशि का भुगतान किया गया है, इसपर 1200 करोड़ रुपये का व्यय हुआ है।

75 हजार से ज्यादा लाभार्थियों को मिली किस्त

उक्त प्राप्त लक्ष्य से आज दिनांक 24.03.2025 को आयोजित कार्यक्रम में 75 हजार 2 सौ 95 लाभार्थियों को 40 हजार रूपये की दर से प्रथम किस्त की सहायता राशि का एकमुश्त भुगतान किया गया। इस पर कुल 301 करोड़ 18 लाख रूपये का व्यय हुआ है।

58 हजार से ज्यादा आवास हुए पूर्ण

इस प्रकार अबतक 7 लाख 24 हजार 230 परिवारों को आवास स्वीकृति, कुल 6 लाख 30 हजार 49 लाभुकों को प्रथम किस्त, 2 लाख 1 हजार 82 लाभुकों को द्वितीय किस्त एवं 1 लाख 21 हजार 539 लाभुकों को तृतीय किस्त का भुगतान किया गया है। अबतक 58 हजार 409 आवास पूर्ण हुए हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभुकों को कुल 1.20 लाख रुपये की सहायता राशि तीन किस्तों में आवास निर्माण की प्रगति के साथ दी जाती है।

योजना में 60 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार द्वारा एवं 40 प्रतिशत राशि राज्य सरकार द्वारा वहन की जाती है। इस प्रकार 40 प्रतिशत अर्थात 48 हजार रुपये की राशि राज्यांश के रूप में लाभार्थियों को दी जाती है।

100 दिनों में मिलेगी दूसरी और तीसरी किस्त

आगामी 100 दिनों में इन लाभुकों को द्वितीय एवं तृतीय किस्त के रूप में 80 हजार रुपये की दर से भुगतान किया जाएगा। साथ ही इन लाभुकों को मनरेगा के माध्यम से 90 दिनों के अकुशल मजदूरी के रूप में 22,050 रुपये तथा लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान से शौचालय निर्माण हेतु 12 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।

इस प्रकार प्रति लाभार्थियों 1 लाख 54 हजार 50 रुपये दिए जाएंगे। आज के कार्यक्रम में लाभान्वित हुए 75 हजार लाभार्थियो को आगामी लगभग 100 दिनों में 1155.375 करोड़ रुपये प्राप्त होंगे। कार्यक्रम में पटना जिले के लाभार्थी उपस्थित थे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker