युजवेंद्र चहल संग तलाक पर धनश्री वर्मा का पहला रिएक्शन, कही यह बड़ी बात

महीनों तक कयास लगाने के बाद आखिरकार धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का तलाक कन्फर्म हो गया है। शादी के पांच साल बाद दोनों ने अपनी राहें जुदा कर ली हैं। मगर अभी तक उन्होंने अपने अलग होने का कारण नहीं बताया है। इस बीच सोशल मीडिया पर धनश्री का वीडियो वायरल हो रहा है।

कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का हाल ही में तलाक फाइनल हुआ है। दोनों बीते दिनों मुंबई के फैमिली कोर्ट में स्पॉट हुए थे। इसी बीच धनश्री का एक म्यूजिक वीडियो ‘देखा जी देखा’ भी जारी किया गया जिसका थीम धोखे पर है। बीती शाम को तलाक के बाद धनश्री पहली बार स्पॉट हुईं और तलाक के सवाल पर रिएक्शन दिया।

तलाक पर धनश्री का पहला रिएक्शन

21 मार्च को धनश्री वर्मा मुंबई में तलाक के बाद पहली बार स्पॉट हुईं। इस दौरान पैपराजी को पोज देते समय एक फोटोग्राफर ने उनसे पूछा, “मैम कल के बारे में आपको कुछ बोलना है?” धनश्री ने इस सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया। उन्होंने मुस्कुराते हुए इशारा किया कि वह इसका जवाब नहीं देना चाहती हैं।

गाने से मिलती है धनश्री की सिचुएशन?

इसके बाद एक फोटोग्राफर ने कहा कि गाने से उनका सिचुएशन मिल रहा है, तब एक्ट्रेस ने ओके का साइन बनाया। साथ ही कहा कि उन्हें यह गाना जरूर सुनना चाहिए। सोशल मीडिया पर धनश्री का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। बात करें उनके लुक की तो वह ऑल ब्लैक आउटफिट में स्टनिंग लग रही थीं। उन्होंने खुलेबाल और ग्लॉसी मेकअप के साथ अपना लुक पूरा किया था।

युजवेंद्र के मैसेज ने खींचा था ध्यान

कहा जा रहा है कि युजवेंद्र से तलाक के बाद धनश्री को करीब 4 करोड़ रुपये की एलिमनी मिली है। 20 मार्च को जब दोनों का तलाक फाइनल हुआ, तब कोर्ट से बाहर निकलते हुए युजवेंद्र के टीशर्ट में लिखे एक मैसेज ने सभी का ध्यान खींच लिया। इस टीशर्ट में लिखा था, “आप अपने शुगर डैडी बनो।” फिलहाल, धनश्री और युजवेंद्र के तलाक की वजह का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker