प्रवेश वर्मा ने PWD के एक्सईएन को किया सस्पेंड, कहा- दिल्ली को ऐसे हाल में नहीं छोड़ सकते

दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा पूरे ऐक्शन मोड में हैं। उन्होंने काम में कोताही बरतने के लिए पीडब्ल्यूडी के एक एक्सईएन को सस्पेंड कर दिया है। मंत्री ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि अगर आप लोग अपना काम नहीं करेंगे तो कार्रवाई होगी। हम अपनी राजधानी दिल्ली को ऐसे हाल में नहीं छोड़ सकते।
दिल्ली के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री प्रवेश वर्मा ने शुक्रवार को पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान कामों में खामियां दिखने पर उन्होंने कार्यकारी अभियंता (एक्सईएन) रामाशीष सिंह को सस्पेंड करने का आदेश दिया। कामों को लेकर खामियां दिखने पर उन्होंने सख्त नाराजगी जताई।
उन्होंने न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन से शुरू होकर त्रिलोकपुरी के चिल्ला गांव और पटपड़गंज विधानसभा के कुछ इलाकों की सड़कों और नालियों का निरीक्षण किया। मौके पर जल बोर्ड, पीडब्ल्यूडी और दिल्ली नगर निगम के अधिकारी भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि हमने अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं। अगर सभी नालियों के ऊपर अतिक्रमण करेंगे तो उसकी सफाई संभव नहीं होगी और मानसून में पानी घरों में नहीं घुस पाएगा।
मंत्री वर्मा ने कहा कि यह स्थिति पूरी दिल्ली में है। ऐसी सभी समस्याओं की पहचान की जा रही है और अधिकारियों को इन मुद्दों को हल करने के निर्देश दिए जा रहे हैं। मानसून से पहले युद्ध स्तर पर सभी नालों की सफाई की जाएगी, ताकि पानी घरों में घुसने के बजाय नालियों से होकर गुजरे। हमारी प्राथमिकता मानसून से पहले इसे पूरा करना है।
उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी की सड़क के साथ नाले की सफाई भी पीडब्ल्यूडी की ही जिम्मेदारी है। लेकिन यह काम बिल्कुल भी नहीं हो रहा है। इसलिए एक्सईएन को निलंबित करने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि अगर आप लोग अपना काम नहीं करेंगे तो कार्रवाई होगी। हम अपनी राजधानी दिल्ली को ऐसे हाल में नहीं छोड़ सकते।