महाराष्ट्र के पालघर में शख्स ने कार्बन मोनोऑक्साइड का सिलिंडर बांधकर की आत्महत्या

महाराष्ट्र के पालघर में खुदकुशी का एक बेहद अजीब मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने खुदकुशी करने के लिए खुद से कार्बन मोनोऑक्साइड का सिलिंडर बांध लिया। उसने घर के बाहर एक नोट भी छोड़ा था जिसमें लोगों को सावधान रहने के लिए कहा था। मामला पालघर के वसई क्षेत्र का है। पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि व्यक्ति के बंगले में कार्बन मोनोऑक्साइड के पांच सिलेंडर मिले हैं। उन्होंने बताया कि श्रेय अग्रवाल (27) ने गैस रिसाव से बचने के लिए खिड़कियों और दरवाजों को चिपकने वाले टेप से सील करने का काफी प्रयास किया था। उन्होंने बताया कि श्रेय अग्रवाल का शव बुधवार शाम को बरामद किया गया। दरअसल कार्बन मोनोऑक्साइड गैस कई बार साइलेंट किलर का काम करती है। कार्बन मोनोऑक्साइड सांस के रास्ते फेफड़ों में पहुंचती है और फिर खून में घुल जाती है।

कई बार कार्बन मोनोऑक्साइड की वजह से लोगों की सोते समय मौत हो जाती है। आम तौर पर सर्दियों में लोग अंगीठी जलाकर सोते हैं और यह कई बार जानलेवा साबित होती है। नायगांव पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि अग्रवाल ने हेलमेट पहना हुआ था और उसने बाहर एक नोट भी छोड़ा था, जिसमें अंदर आने वाले किसी भी व्यक्ति से लाइट न जलाने तथा अन्य सुरक्षा निर्देशों के बारे में कहा गया था।

अधिकारी ने बताया, “अग्रवाल ने खुद को कार्बन मोनोऑक्साइड सिलेंडर से बांध लिया था, जबकि उसके हाथ में दो सिलेंडर थे। उसने हेलमेट पहना हुआ था और सिलेंडर से जुड़ी नेबुलाइजर ट्यूब का इस्तेमाल करके मुंह से गैस अंदर ली थी। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।”

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker