छत्तीसगढ़ में फिरबदलेगा मौसम, अगले 4 दिन इन जिलों में आंधी और बिजली के साथ बारिश की आशंका

छत्तीसगढ़ में इस महीने के शुरुआती दिनों में भीषण गर्मी पड़ने के बाद इन दिनों बढ़ते तापमान से थोड़ी राहत मिली है। हालांकि अब भी कई जिलों में अधिकतम तापमान 35 से 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है। मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक बीते 24 घंटों के तापमान की बात करें तो प्रदेश में सबसे सर्वाधिक अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस रायपुर में तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर में दर्ज किया गया। इस दौरान पूरे प्रदेश का मौसम शुष्क ही रहा। मौसम विभाग ने बुधवार से प्रदेश में बारिश का एक नया दौर शुरू होने का पूर्वानुमान लगाया है। इस दौरान लगातार चार दिन तक (19 से 22 मार्च तक) प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ में अगले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने की उम्मीद है, इसके बाद अगले 3 दिनों में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है। रायपुर में मंगलवार को आकाश मुख्य तौर पर साफ रहने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 37 डिग्री और 24 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।
अगले 5 दिन के लिए प्रदेश के मौसम का पूर्वानुमान
18 मार्च (मंगलवार)- प्रदेश में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।
19 मार्च (बुधवार) को प्रदेश के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरिया, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सूरजपुर और कोरबा जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है।
20 मार्च (गुरुवार) को प्रदेश के कबीरधाम, मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बेमेतरा, बिलासपुर, कोरबा, रायपुर, बलौदाबाजार-भाटापारा, जांजगीर-चांपा, सक्ती, सरगुजा, जशपुर, रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिलों में एक-दो स्थानों पर, जबकि मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज जिलों में कई स्थानों पर आंधी आने और बिजली गिरने के साथ बारिश की संभावना है।
21 मार्च (शुक्रवार) को आधे छत्तीसगढ़ में बारिश होने की संभावना है। इस दौरान मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरिया, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कोरबा, कबीरधाम, मुंगेली, बिलासपुर, बेमेतरा, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, महासमुंद, बेमेतरा, बलौदाबाजार-भाटापारा जिलों में एक-दो स्थानों पर, जबकि बलरामपुर-रामानुजगंज, सूरजपुर, सरगुजा, जशपुर, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, सक्ती और सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिलों में कई स्थानों पर आंधी आने और बिजली गिरने के साथ बारिश की संभावना है।
22 मार्च (शनिवार) को प्रदेश के आधे से ज्यादा हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। इस दौरान गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कोरबा, रायगढ़, कबीरधाम, मुंगेली, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, सक्ती, बेमेतरा, दुर्ग, रायपुर, सारंगढ़-बिलाईगढ़ और बस्तर जिलों में कई स्थानों पर बारिश की संभावना है। जबकि मोहला मानपुर-अंबागढ़ चौकी, बलौदाबाजार-भाटापारा, महासमुंद, कोंडागांव, बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा जिलों में कुछ स्थानों हल्की बारिश की संभावना है। इस दौरान गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में बादल गरजने, आंधी आने और बिजली गिरने के साथ बारिश की संभावना है।
बीते 24 घंटों (सुबह 8.30 बजे तक) में प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान
रायपुर- 39.6 डिग्री अधिकतम और 24.5 डिग्री न्यूनतम
बिलासपुर- 38.3 डिग्री अधिकतम और 22 डिग्री न्यूनतम
पेंड्रा रोड- 35.3 डिग्री अधिकतम और 19 डिग्री न्यूनतम
अम्बिकापुर- 35.1 डिग्री अधिकतम और 15.6 डिग्री न्यूनतम
जगदलपुर- 38.6 डिग्री अधिकतम और 20.4 डिग्री न्यूनतम
दुर्ग- 38.5 डिग्री अधिकतम और 19.2 डिग्री न्यूनतम
राजनांदगांव- 39 डिग्री अधिकतम और 20.5 डिग्री न्यूनतम
मुख्य मौसम तंत्र की स्थिति
उत्तरी छत्तीसगढ़ से विदर्भ तक बनी द्रोणिका अब मध्य छत्तीसगढ़ से उत्तरी आंतरिक कर्नाटक तक समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊपर स्थित है। एक पश्चिमी विक्षोभ चक्रवाती परिसंचरण के रूप में दक्षिण-पूर्व ईरान और उसके आसपास समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर और 9.6 किलोमीटर ऊपर स्थित है।