जालंधर में थार और बस में भीषण टक्कर, 3 बार पलटी गाड़ी

जालंधर लम्मा पिंड चौक फ्लाईओवर पर करतार बस वह थार की टक्कर हो गई, जिसमें थार बेकाबू होकर हाईवे पर पलट गई। टक्कर इतनी तेज थी कि तार गाड़ी तीन बार पलटी। थार सवार दो भाई बाल बाल बच गए। लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर एस एस एफ (सड़क सुरक्षा फोर्स) व थाना रामा मंडी की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को हाइवे से हटवा कर जाम खुलवाया।

नवांशहर जा रहे थे कार सवार

थार चालक अमृतसर निवासी हरसिमरत सिंह ने बताया कि वह अपने भाई के साथ अमृतसर से नवांशहर जा रहा था। जैसे ही वह लम्मा पिंड फ्लाईओवर के ऊपर पहुंचा तो बस ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर के बाद गाड़ी पलट गई। वह और उसका भाई बाल बाल बच गये। लोगों ने दोनों को गाड़ी से बाहर निकाला।

बस चालक दसुआ निवासी बलजिंदर सिंह ने बताया की थार की स्पीड ज्यादा होने से बेकाबू होकर उनकी बस से टकरा गई। दोनों चालक आपस में उलझने लगे तो मौके पर पहुंची‌ पुलिस ने दोनों को शांत करवा वाहनों को हाईवे से हटवाया और जाम खुलवाया। थाना राम मंडी की पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker