मोहाली में कार्यरत एक वैज्ञानिक की पार्किंग को लेकर हुए विवाद के बाद मौत, पढ़ें पूरी खबर…

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च मोहाली में कार्यरत एक वैज्ञानिक की पार्किंग को लेकर हुए विवाद के बाद मौत हो गई है। मृतक वैज्ञानिक की पहचान अभिषेक निवासी सेक्टर 66 मोहाली के रूप में हुई है।
मृतक पिछले काफी समय से बीमार चल रहा था। उसकी दोनों किडनियों की परेशानी थी। मोहाली के फोर्टिस अस्पताल से उसका इलाज चल रहा था। मंगलवार देर शाम उसके पड़ोसी एक युवक के साथ गाड़ी की पार्किंग को लेकर मृतक का विवाद हो गया था। इस विवाद के बाद हाथापाई होने की वजह से अभिषेक को धक्का लग गया। जिस कारण वह जमीन पर गिर गया।
इलाज के दौरान मौत
मौके पर मौजूद लोगों ने उसे तुरंत इलाज के लिए फोर्टिस अस्पताल भेजा। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले में फेज -11 थाना प्रभारी गगनदीप ने बताया कि फोर्टिस अस्पताल से इस संबंधी उनके पास सूचना आई है। लेकिन परिवार की तरफ से अभी तक कोई शिकायत नहीं दी गई है।
इस कारण अभी शव का पोस्टमार्टम भी नहीं हो सका है और न ही कोई पुलिस कार्यवाही की गई है। हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का जीजा और रिश्तेदारी में एक भाई इसका एक भाई झारखंड रहते हैं। वह आज शाम तक मोहाली पहुंच जाएंगे। इसके बाद वह पुलिस को इसकी शिकायत देंगे।