भारतीय क्रिकेटरों ने बॉलीवुड सुपरस्टार्स आमिर-रणबीर को आपस में भिड़ाया, हार्दिक-बुमराह ने जमकर लिए मजे

आईपीएल की बात हो और राइवलरिर्स ना देखने को मिले ऐसा भला कहां हो सकता है। 22 मार्च से आईपीएल 2025 का आगाज होने जा रहा है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
सभी फैंस अपनी-अपनी पसंदीदा टीमों को चीयर करने के लिए तैयार हैं। टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले भारतीय टीम के कप्तान और मुंबई इंडियंस के स्टार रोहित शर्मा ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
रोहित द्वारा शेयर की गई वीडियो में देखा जा रहा है कि बॉलीवुड सुपरस्टार्स आमिर खान-रणबीर कपूर को आपस में भिड़ रहे हैं। भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर्स ऋषभ पंत से लेकर हार्दिक-बुमराह तक हर कोई उन्हें भड़का रहा है। हालांकि, ये वीडियो प्रोमोशनल वीडियो है।
Ranbir Kapoor और Aamir Khan के बीच नोकझोंक?
दरअसल, रोहित शर्मा द्वारा एक्स पर शेयर की गई वीडियो में देखा जा रहा है कि बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आमिर खान एक दूसरे को भारी-भरकम चैलेंज करते दिख रहे हैं। यह एक विज्ञापन के लिए साथ नजर आए हैं, जिसमें देखा जा रहा है कि वह दोनों एक दूसरे को जमकर ताने मार रहे हैं। आमिर ने रणबीर कपूर को रणवीर सिंह कहकर चिढ़ाया तो रणबीर ने आमिर को सठिया गए हैं तक कह डाला। दोनों का ये मजेदार नोकझोंक काफी दिलचस्प हैं।
VIDEO तेजी से सोशल मीडिया पर हो रहा VIRAL
रोहित शर्मा द्वारा शेयर की गई वीडियो में सबसे पहले देखा जा रहा है कि बॉलीवुड एक्टर आमिर खान सबसे पहले ‘हिटमैन’ से बातचीत करते हुए ऑस्ट्रेलिया में खेले गए भारत के मैच के बारे में बात कर रहे होते हैं, उतने में ऋषभ पंत वहां आते हैं और कहते हैं कि आमिर भाई एक फोटो मिलेगा क्या? नहीं वो रणबीर के साथ, बहुत बड़ा फैन हूं उसका।
इतमें में आमिर चौंकने वाले रिएक्शन देते हुए स्माइल करते हुए कहते हैं कि अरे फोटो क्या पप्पी भी देगा, अपना ही बच्चा है। आ जा चल। आमिर इसके बाद रणबीर के पास जाकर कहते हैं ऋषू तुम्हारी जेनरेशन का सबसे बड़ा स्टार, रणवीर सिंह।
इसके बाद रणबीर कपूर कहते हैं कि सिंह नहीं कपूर। आमिर कहते हैं कि दोनों ही हैंडसम मूंडे हैं। एक ही बात। फिर इसके भड़कते हुए रणबीर हार्दिक पांड्या से कहते हैं ऐसे कैसे कपूर को सिंह बोल दिया। तो आमिर कहते हैं कि तू मुझे सलमान बोल दे आई डोन्ट माइंड।
पीछे से सोहेल खान बोलते हैं कि अरबास नहीं तो सोहेल बोल देता। फिर रणबीर आर अश्विन को कहते हैं कि 60 के हो गए है सटिया गए हैं। अश्विन कहते हैं कि वैसे 40 के आसपास भी रिटायर हो सकते हैं।