पत्रकार की गोली मारकर हत्या का विरोध,पत्रकारों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

बांदा, सीतापुर में एक वरिष्ठ पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेई की दबंगों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के विरोध में बांदा ने राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। संगठन के जिलाध्यक्ष मदन गुप्ता और महिला जिलाध्यक्ष रूपा गोयल के नेतृत्व में पत्रकारों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने इस हत्याकांड की कड़ी निंदा की।
पत्रकार संगठन ने पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की मांग की है। साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग भी की गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में संध्या, सुलोचना तिवारी, प्रीती साहू, धर्मेंद्र सिंह, जीवेश प्रकाश, प्रेमचंद्र बाबू, नीरज निगम, राजकुमार, अविनाश दीक्षित और पंकज शुक्ला समेत कई पत्रकार मौजूद थे।