कुमाऊं में CBSE के छात्र कंफ्यूज, होली के दिन ही होगी परीक्षा, PSA हल्द्वानी ने डेट-क्लैश पर कही ये बात

होली पर्व की दो तिथियां होने से असमंजस की स्थितियां उत्पन्न हो गई हैं। कुछ क्षेत्रों में 14 मार्च को रंगोत्सव मनाया जाएगा, तो कुमाऊं में हल्द्वानी समेत अधिकांश स्थानों पर 15 मार्च को धुरेड़ी करने का निर्णय लिया गया है। इससे केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की इंटरमीडिएट की परीक्षा देने वाले विद्यार्थी चिंतित हैं।

ऐसा इसलिए क्योंकि शनिवार को इंटर की हिंदी की परीक्षा होना पहले से तय है। ऐसे में 15 मार्च को एक ओर जहां होली खेली जाएगी, वहीं इंटरमीडिएट के बच्चों को परीक्षा देने जाना पड़ेगा। इससे छात्र-छात्राओं के साथ ही शिक्षक और अभिभावक भी चिंतित हैं।

सीबीएसई की ओर से पूरे देश में परीक्षा का एक ही कैलेंडर जारी किया जाता है और 14 मार्च को देश के अधिकांश हिस्सों में होली मनाए जाने की वजह से उसी दिन परीक्षा नहीं रखी गई है। ऐसे में स्कूल संचालक भी 15 मार्च की तिथि के परिवर्तन को लेकर भी उम्मीद कम जता रहे हैं।

पब्लिक स्कूल एसोसिएशन हल्द्वानी (पीएसए) के संरक्षण डा. प्रवींद्र रौतेला का कहना है कि सीबीएसई की ओर से निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार ही संचालन किया जा रहा है। 15 मार्च को इंटरमीडिएट का हिन्दी का पेपर है और परीक्षा स्थगित करने को लेकर अभी कोई सूचना जारी नहीं हुई है। ऐसे में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के क्रम में शनिवार को परीक्षा होगी।

कुमाऊं के प्रवेश द्वार में चढ़ा होली का रंग

चीरबंध के बाद रंगोत्सव का रंग और अधिक खिल उठा है। कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में होली पर्व की धूम मची हुई है। लोग रंगों के पावन पर्व को जमकर आनंद ले रहे हैं। ऐसे में सोमवार को नगर के विभिन्न क्षेत्रों में होली महोत्सव का आयोजन किया गया। हिम्मतपुर तल्ला में भाजपा नेता महेश शर्मा एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कमलेश शर्मा के आवास पर भव्य बैठकी होली आयोजित की गई।

बैठकी होली में क्षेत्र की महिलाओं ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। गीतों की मधुर ध्वनि, नृत्य और स्वांग के विविध रंग देखने को मिले। प्रभु श्री गणेश की स्तुति से गायन का आरंभ हुआ। इसमें भजनों के साथ ही गीतों का सुंदर गायन किया गया। साथ ही एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली पर्व की बधाई दी। इस मौके पर गीता शर्मा, तारा शर्मा, सोनू जोशी, हंसा डालाकोटी, नीमा अधिकारी, गायत्री बल्यूटिया, बसंती शर्मा, रिचा शर्मा, नंदी शर्मा आदि मौजूद रहे।

इधर, महिला उत्थान समिति दमुवाढूंगा की ओर से गुरुदेव कालोनी में होली उत्सव मनाया गया। यहां जल कैसे भरूं जमुना गहरी आदि का गायन किया। मुक्तिधाम समिति की ओर से रामपुर रोड स्थित एक होटल में होली मिल का आयोजन किया गया। वहीं, आरटीओ रोड स्थित वासुदेवपुरम में श्री श्याम फाल्गुनी एकादशी महोत्सव का आयोजन किया गया।

देर शाम हुए कार्यक्रम में भजनों की धूम रही। बिठौरिया नंबर एक के हर्ष विहार में पुरुष और महिलाओं की बैठकी होली का आयोजन किया गया। इसमें बिरहन तेरी मुरली घन घनघोर, मोहन तेरी मुरली चितचोर, शिव के मन माहि बसे काशी आदि का गायन किया गया। इस मौके पर तारा सिंह रौतेला, तेज सिंह धोनी, पूरन बिष्ट आदि मौजूद रहे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker