ED की छापेमारी पर भूपेश बघेल ने मोदी-शाह पर साधा निशाना

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ईडी की रेड के बाद से प्रदेश की राजनीतिक हवा बदली हुई है। प्रवर्तन निदेशालय उनके बेटे चैतन्य बघेल पर शिकंजा कसने के लिए भिलाई स्थित घर भी पहुंची थी। नोट गिनने के लिए मशीन भी आई और शाम को भूपेश बघेल से पूछताछ भी हुई। आज इन सब के बीच भूपेश बघेल ने केंद्रीय जांच एजेंसियों के बहाने पीएम मोदी और अमित शाह को भी सुनाया। भूपेश बघेल ने कहा कि मैं जब-जब बाहर जाता हूं, ये लोग रेड डालने आ जाते हैं। पांच साल से ये लोग सिर्फ जांच ही कर रहे हैं।
प्रेस को संबोधित करते हुए भूपेश बघेल ने बताया कि 2020 में झारखंड के पिछले चुनाव के बाद पहली बार छापा पड़ा। 2020 से लेकर अब तक, जब-जब मैं प्रदेश से बाहर गया, छापा पड़ा। जह मैं झारखंड के बाद यूपी गया तो 8-8 दिन तक छापे पड़े। इसके बाद हिमाचल प्रदेश में था तब छापा पड़ा। पंजाब गया तो फिर छापा पड़ा। भूपेश बघेल ने मोदी-शाह पर हमला करते हुए कहा कि दोनों कह रहे थे कि सीडी कांड में फंसा हूं। 7 साल लगे हैं।
भूपेश बघेल ने आगे कहा कि जब हमारी सरकार आई तो सीबीआई ने ट्रायल के वक्त सुप्रीम कोर्ट से कहा कि चूंकि मैं सीएम बन गया हूं तो मामले से जुड़ी जांच प्रभावित हो सकती है। 5 साल वहां लटका रहा। केस भी बाद में डिस्चार्ज कर दिया। ये लोग 4 साल से सिर्फ जांच ही कर रहे हैं। भूपेश बघेल ने आगे कहा कि इन लोगों का काम सिर्फ प्रताड़ित करना और परेशान करना है। कोई भी जांच होगी तो वो 5 साल क्यों चलेगी।