Apple iPhone 16 Pro पर सबसे तगड़ा ऑफर, इतने रुपये के डिस्काउंट में खरीदने का मौका

होली पर नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आईफोन पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। Apple के फ्लैगशिप iPhone 16 Pro को फिलहाल बड़े डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका मिल रहा है। एपल ने इस डिवाइस को पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया था। फिलहाल डिस्काउंट के साथ आईफोन 16 प्रो को खरीदना बेस्ट डील है।

होली के मौके पर आईफोन 16 प्रो को 13,400 रुपये तक के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। इस ऑफर के बाद इसे अब 1 लाख रुपये तक की कीमत में खरीदा जा सकता है। यहां हम आपको एपल के इस डिवाइस पर मिल रहे ऑफर के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

Apple iPhone 16 Pro : डिस्काउंट ऑफर

Apple ने सितंबर 2024 में iPhone 16 Pro को 1,19,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था। अब डिस्काउंट के बाद इसे करीब 1,09,500 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। Vijaysales पर एपल के इस मॉडल पर फिलहाल 10,400 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ ही बैंक डिस्काउंट की बात करें तो इसमें 3,000 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट मिल रहा है। इस डिस्काउंट के बाद ग्राहक आईफोन 16 प्रो पर कुल 13,400 रुपये तक की छूट पा सकते हैं।

iPhone 16 Pro के फीचर्स

Apple iPhone 16 Pro कंपनी का फ्लैगशिप डिवाइस है, जो प्रीमियम डिजाइन और पावरफुलर हार्डवेयर के साथ मार्केट में उतारा गया है। इसमें 6.3 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz प्रो मोशन टेक्नोलॉजी और डायनामिक आइलैंड सपोर्ट के साथ आता है। प्रोसेसर की बात करें तो एपल ने इसमें A18 Pro बायोनिक चिपसेट दिया है, जो यूजर्स को मल्टीटास्किंग और हाई-एंड गेमिंग के दौरान स्मूद एक्सपीरियंस ऑफर करता है।

iPhone 16 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP फ्यूजन सेंसर है, जिसके साथ 48MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 12MP टेलीफोटो लेंस (5x ऑप्टिकल जूम) दिया गया है। इसमें कंपनी ने सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP का फ्रंट कैमरा दिया है।

इसके साथ ही Apple Intelligence फीचर और नया कैप्चर बटन फोटोग्राफी एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बनाते हैं। एपल का यह मॉडल कंपनी के लेटेस्ट iOS 18 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है, जिससे यूजर्स को नए और स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker