टोरंटो के क्लब में अंधाधुंध चली गोलियां, 12 लोग जख्मी

कनाडा के टोरंटो में शुक्रवार रात एक नाइट क्लब में अंधाधुंध गोलियां चल गईं। रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में कम से कम 12 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं। वहीं कनाडा की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। प्रशासन का कहना है कि घटना रात में करीब 10:30 बजे की है। यह क्लब प्रोग्रेस अवेन्यू के पास है। पुलिस के मुताबिक कई लोग पब के अंदर भी फंस गए हैं। वहीं घायल होने वाले लोगों की हालत के बारे में भी ठीक से पता नहीं चल पाया है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद तुरंत इमरजेंसी सेवाएं शुरू की गईं। इसके अलावा इलाके को चारों तरफ से घेर लिया गया है। हालांकि प्रशासन ने कोई भी औपचारिक जानकारी जारी नहीं है। ना ही यह पता चल पाया है कि इस मास शूटिंग के पीछे क्या वजह है। पुलिस का इतना ही कहना है कि आरोपी ने कई लोगों को निशाना बनाया है। इसके अलावा उसकी हुलिया और अन्य कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई है।
प्रशासन ने आसपास रहने वाले लोगों को सावधान रहने को कहा है। कहा गया है कि कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखती है तो तुरंत पुलिस को जानकारी दी जाए। टोरंटो के मेयर ओलिविया शो ने कहा, शूटिंग की खबर से हम बेहद दुखी हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस चीफ की तरफ से आश्वासन दिया गया है कि पूरी ताकत लगाकर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।