दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर 5.5 KM लंबे चिल्ला एलिवेटेड रोड पर 6 जगह बनेंगे लूप

नोएडा फिल्म सिटी मार्ग का जाम खत्म करने के लिए बनने वाले चिल्ला एलिवेटेड रोड का निर्माण शुरू करने की तैयारी तेज हो गई है। मिट्टी की जांच के साथ ही नाले किनारे जमीन को समतल करने का काम शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा निर्माण एजेंसी ने अपने कर्मचारियों के बैठने के लिए साइट ऑफिस बनाना शुरू कर दिया है। इसके लिए टीन शेड लगाई जा रही है।

नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि चिल्ला एलिवेटेड रोड की ड्राइंग को एक सप्ताह में मंजूरी के लिए आईआईटी के पास भेज दिया जाएगा। वहां से मंजूरी मिलते ही मौके पर काम शुरू करा दिया जाएगा। उम्मीद है कि अप्रैल के अंत या मई की शुरुआत में एलिवेटेड रोड का निर्माण शुरू हो जाएगा। अभी निर्माण एजेंसी जगह-जगह मिट्टी की टेस्टिंग का काम कर रही है। टेस्टिंग रिपोर्ट के हिसाब से ही एलिवेटेड रोड के पिलर के लिए खुदाई और मजबूती का काम किया जाएगा।

प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि अभी फिल्म सिटी के सामने निर्माण एजेंसी नाले किनारे की मिट्टी को समतल करा रही है। जेसीबी के माध्यम से यह काम लगातार कराया जा रहा है। इसके अलावा फिल्म सिटी के सामने ही एजेंसी अपना साइट ऑफिस भी बनवा रही है।

प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि यह एलिवेटेड रोड दिल्ली के चिल्ला रेगुलेटर से नोएडा के महामाया फ्लाईओवर तक बनेगी। इसके निर्माण में करीब 892 करोड़ 75 लाख 34 हजार रुपये की लागत आएगी। एलिवेटेड रोड का निर्माण सेतु निगम एक एजेंसी के जरिये करवा रहा है। पूरे कामकाज की निगरानी का जिम्मा नोएडा प्राधिकरण के पास रहेगा। प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि एलिवेटेड रोड पर चढ़ने-उतरने के लिए छह जगह लूप बनाए जाएंगे।

दिल्ली के मयूर विहार फ्लाईओवर से जुड़ेगा

यह एलिवेटेड रोड 5.5 किलोमीटर लंबा होगा। इसको दिल्ली के चिल्ला रेगुलेटर से मयूर विहार फ्लाईओवर से जोड़ा जाएगा। इसके निर्माण के लिए अप्रैल 2023 में यूपी कैबिनेट ने जीएसटी समेत 787 करोड़ 31 लाख 82 हजार रुपये की लागत को मंजूरी दे दी थी। पिछले साल उत्तर प्रदेश सेतु निगम ने नोएडा प्राधिकरण को पत्र लिखकर कहा कि इस परियोजना पर करीब 153 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च आएगा। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker